Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PF New Rules EPF Withdrawal Via UPI soon big relief for salaried employees

देशभर के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, UPI के जरिए निकाल सकेंगे अपना PF का पैसा! आ रहा नया नियम

  • PF New Rules: सभी सैलरीड कर्मचारियों के लिए जरूरी है। पीएफ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि बहुत जल्द पीएफ से रिलेटेड नया नियम आने वाला है। इसका फायदा देशभर के करोड़ों सैलरीड कर्मचारियों को होगा।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
देशभर के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, UPI के जरिए निकाल सकेंगे अपना PF का पैसा! आ रहा नया नियम

PF New Rules: सभी सैलरीड कर्मचारियों के लिए जरूरी है। पीएफ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि बहुत जल्द पीएफ से रिलेटेड नया नियम आने वाला है। इसका फायदा देशभर के करोड़ों सैलरीड कर्मचारियों को होगा। दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अपने ग्राहकों के लिए ईपीएफ निकासी को आसान बनाने पर काम कर रहा है। खबर है कि जल्द ही पीएफ ग्राहक यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) के जरिए भी पीएफ क्लेम कर पाएंगे।

क्या है डिटेल

फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ईपीएफओ एक ऐसी सुविधा शुरू करने की योजना बना रहा है जिससे कि यूजर्स GPay, PhonePe और Paytm जैसे UPI प्लेटफार्मों के जरिए सीधे अपने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) रकम को आसानी से पा सकते हैं। इसके लिए ईपीएफओ पीएफ निकासी को यूपीआई प्लेटफॉर्म के साथ इंटीग्रेट करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ बातचीत कर रहा है। एफई रिपोर्ट के अनुसार, ईपीएफओ ने इस योजना के लिए खाका तैयार कर लिया है और अगले 2-3 महीनों के भीतर इस सुविधा को लॉन्च करने का लक्ष्य है।

ये भी पढ़ें:₹459 से टूट कर ₹1.58 पर आया था एनर्जी शेयर, अब लगातार मुनाफा, ₹70 टारगेट प्राइस
ये भी पढ़ें:शेयर बाजार में हाहाकार के बीच एक्सपर्ट की भविष्यवाणी, इस लेवल पर पहुंचेगा बाजार

क्या है मकसद

रिपोर्ट के मुताबिक, इस पहल का उद्देश्य फंड ट्रांसफर प्रक्रिया को तेज करना है, जिससे इसे ग्राहकों के लिए आसान और तेज बनाया जा सके। वर्तमान में, निकासी की प्रक्रिया बैंक ट्रांसपर के जरिए की जाती है, जिसमें कई दिन लग सकते हैं। नई प्रणाली यूपीआई-आधारित लेनदेन को आसान करेगी, जिससे कि पीएफ यूजर्स को लिंक की गई यूपीआई आईडी में तत्काल फंड ट्रांसफर की अनुमति मिलेगी। इस कदम से खासकर उन कर्मचारियों को फायदा होगा जिन्हें आपात स्थिति में पीएफ का पैसा चाहिए होता है। चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक, ईपीएफओ ने 7.4 करोड़ से अधिक ग्राहकों के साथ 50 मिलियन से अधिक दावों का निपटान किया है, 2.05 लाख करोड़ रुपये से अधिक का डिस्ट्रिब्यूट किया है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें