Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Petrol diesel price slash in this state govt announced check new rates

सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, LPG पर भी बड़ी राहत, इन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी

  • महाराष्ट्र की सरकार ने महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल से वैट घटा दिया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 June 2024 04:48 PM
share Share
Follow Us on

Petrol Diesel Rates: महाराष्ट्र की सरकार ने महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत दी है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने बताया कि मुंबई रीजन के लिए डीजल पर टैक्स 24% से घटाकर 21% किया जा रहा है। इससे डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कमी होगी। वहीं, पेट्रोल पर टैक्स 26% से घटाकर 25% किया जा रहा है, जिससे पेट्रोल की दरों में प्रभावी रूप से 65 पैसे प्रति लीटर की कमी आएगी। बता दें कि फिलहाल देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये है। वहीं, डीजल के दाम 92.15 रुपये हैं। नई राहत के बाद पेट्रोल के दाम 103.66 रुपये पर आ जाएंगे। वहीं, डीजल की कीमत 90.08 रुपये पर आ जाएगी। 

हर साल 3 रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त

महाराष्ट्र सरकार ने एक अन्य कल्याणकारी योजना की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना’ के तहत 5 सदस्यों के पात्र परिवार को हर साल 3 रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे। बता दें कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को विधानमंडल में राज्य का 2024-25 का बजट पेश किया है। बजट में महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक देने की योजना की घोषणा की गई है। यह भत्ता 21 से 60 वर्ष की उम्र की महिलाओं को मिलेगा।

लड़कियों के लिए भी योजना

वित्त मंत्रालय का भी कार्यभार संभाल रहे अजीत पवार ने विधानसभा में अपने बजट भाषण में कहा कि ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ को जुलाई महीने से लागू किया जाएगा। राज्य में अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से चार महीने पहले इसे लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए सालाना बजटीय आवंटन 46,000 करोड़ रुपये किया जाएगा। अजीत पवार ने यह भी कहा कि राज्य में 44 लाख किसानों का बिजली बिल का बकाया माफ किया जाएगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें