क्या बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के रेट? 100 डॉलर के पार जा सकता है कच्चा तेल
- Petrol-Diesel Price 16 April: ईरान-इजरायल के बीच तनाव को देखते हुए तेल की कीमतें छह महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गईं। आज ब्रेंट क्रूड 90.10 डॉलर प्रति बैरल पर था। जबकि, डब्ल्यूटीआई 85.78 डॉलर प्रति बैरल पर।
Petrol-Diesel Price 16 April: इजरायल-ईरान के बीच टेंशन से मध्य एशिया में बढ़ रहे तनाव का सबसे बड़ा प्रभाव कच्चे तेल की कीमतों पर पड़ सकता है। ईरान-इजरायल के बीच तनाव को देखते हुए तेल की कीमतें छह महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गईं। आज ब्रेंट क्रूड 90.10 डॉलर प्रति बैरल पर था। जबकि, डब्ल्यूटीआई 85.78 डॉलर प्रति बैरल पर। विश्लेषकों का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतें अगले कुछ दिनों में 100 डॉलर के स्तर को को पार कर सकती हैं।
क्या बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम
लोकसभा चुनावों के बीच पेट्रोल-डीजल या एलपीजी के दाम बढ़ने के चांस बेहद कम हैं। रूस और युक्रेन के बीच जब जंग शुरू हुई थी तब कच्चा तेल 130 डॉलर तक पहुंच गया था। इसके बावजूद भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े।
आज पेट्रोल-डीजल के क्या हैं रेट
ऑयल मार्केटिंग पेट्रोलियम कंपनियों इंडियन भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. ऑयल कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. ने सुबह छह बजे ही पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दी हैं। देश में आज सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्टब्लेयर में 82.42 रुपये और डीजल 78.01 रुपये लीटर बिक रहा है।
आगरा में पेट्रोल 94.35 रुपये और डीजल 87.41 रुपये लीटर है। अहमदाबाद में पेट्रोल 94.44 रुपये और डीजल 90.11 रुपये है। लखनऊ में पेट्रोल 94.65 और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर है। मेरठ में पेट्रोल 94.43 और डीजल 87.49 रुपये लीटर है। जयपुर में पेट्रोल 104.88 रुपये पर है।
कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 104.21 व डीजल 92.15 रुपये लीटर बिक रहा है। इंदौर में पेट्रोल 106.50 और डीजल 91.89 रुपये है। नागपुर में पेट्रोल 103.96 व डीजल 90.52 रुपये लीटर है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।