Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Petrol diesel price hiked from Delhi to Patna to day 1 november

आज 1 नवंबर से पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, दिल्ली से पटना तक बढ़े रेट

  • Petrol Diesel Price Hiked: दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। आईओसी द्वारा आज जारी रेट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल अब 94.72 रुपये लीटर से बढ़कर 94.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल अब 103.44 रुपये लीटर और डीजल 89.97 रुपये लीटर है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 06:36 AM
share Share
Follow Us on

Petrol Diesel Price 1 November: एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद आज से पेट्रोल-डीजल के दाम में भी बढ़ोतरी की गई है। इंडियन ऑयल ने आज यानी 1 नवंबर को नए रेट जारी की है। इसके मुताबिक दिल्ली से पटना तक पेट्रोल डीजल महंगा हो गया है। भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले शहर पोर्ट ब्लेयर में भी अब पेट्रोल 82.42 रुपये से बढ़कर 82.64 रुपये लीटर पर पहुंच गया है। यहां डीजल भी 78.01 रुपये की जगह अब 78.05 रुपये में मिलेगा।

दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। आईओसी द्वारा आज जारी नए रेट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल अब 94.72 रुपये लीटर से बढ़कर 94.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल के दाम भी 5 पैसे बढ़कर 87.62 रुपये से 87.67 रुपये पर पहुंच गए हैं। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल अब 103.44 रुपये लीटर और डीजल 89.97 रुपये लीटर है।

अगर कच्चे तेल की बात करें तो आज इसमें उछाल है। ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.84 पर्सेंट बढ़कर 73.16 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है। वहीं, डब्ल्यूटीआई में 1.80 पर्सेंट की उछाल है और यह 70.51 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें