Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Petrol Diesel Price 7 July Here today one liter of petrol is available for less than Rs 3

Petrol Diesel Price 8 July: यहां आज 3 रुपये से भी कम में मिल रहा एक लीटर पेट्रोल

  • भारत में आज सबसे सस्ता पेट्रोल 82.42 रुपये लीटर है। जबकि, दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल की कीमत 3 रुपये से भी कम है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान Mon, 8 July 2024 07:29 AM
share Share

Petrol Diesel Price 8 July: कच्चे तेल में नरमी के बीच ऑयल मार्केटिंग पेट्रोलियम कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। भारत में आज भी सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 82.42 रुपये लीटर है। यहां डीजल भी भारत के अन्य शहरों के मुकाबले महज 78.01 रुपये लीटर बिक रहा है।

अगर दुनिया की बात करें तो ईरान सबसे सस्ता पेट्रोल बेच रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत केवल 2.38 रुपये है। ग्लोबल पेट्रोल प्राइसेज डॉट कॉम पर दिए गए लेटेस्ट रेट के मुताबिक लीबिया इस मामले में दूसरे नंबर पर है। यहां पेट्रोल की कीमत 2.57 रुपये है। जबकि, वेनेजुएला में 2.92 रुपये लीटर।

भूटान जैसे गरीब देश में पेट्रोल भारत से सस्ता

दुनिया में सबसे महंगा पेट्रोल हांगकांग में बिक रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 270.14 रुपये है। पड़ोसी देशों की बात करें तो एक लीटर पेट्रोल की कीमत श्रीलंका में 103.34, नेपाल में 104.34, चीन में 98.85 रुपये है। भूटान जैसे गरीब देश में 67.98 रुपये और भारतीए करंसी में पाकिस्ता में पेट्रोल 79.57 रुपये लीटर है।

कच्चे तेल के भाव में नरमी

ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का सितंबर वायदा 86.43 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। वहीं, डब्ल्यूटीआई का अगस्त वायदा 82.91 डॉलर प्रति बैरल पर है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये है तो डीजल 92.15 रुपये लीटर है।

भारत के अन्य शहरों में किस रेट पर मिल रहा पेट्रोल डीजल

शहर पेट्रोल डीजल

रांची 97.81 92.56

वाराणसी 95.50 88.66

लखनऊ 94.65 डीजल 87.76

मेरठ पेट्रोल 94.63 87.49

अहमदाबाद 94.44 90.11

आगरा 94.37 87.41

इंदौर 106.50 91.89

भोपाल 106.47 91.84

श्रीगंगानगर 106.26 91.60

पटना 105.18 92.04

जयपुर 104.88 90.36

नागपुर 103.96 90.52

बेंगलुरु 102.86 88.94

रेट: रुपये प्रति लीटर में

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें