Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़petrol diesel new rates released cheapest fuel is available in these 10 cities

पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, इन 10 शहरों में मिल रहा सबसे सस्ता Fuel

  • Petrol-Diesel Price Today 20 Feb: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रोजाना की तरह आज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दी हैं। पोर्ट ब्लेयर, ईटानगर, सिलवासा, दमन आदि में पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतें भारत में सबसे कम हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 07:00 AM
share Share
Follow Us on
पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, इन 10 शहरों में मिल रहा सबसे सस्ता Fuel

Petrol-Diesel Price Today 20 Feb: कच्चे तेल की कीमतें फिर 76 डॉलर प्रति बैरल के पार चली गई हैं। इस बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रोजाना की तरह आज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दी हैं। आज यानी गुरुवार 20 फरवरी को पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ। पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतें भारत में सबसे कम हैं। यहां, पेट्रोल 82.46 रुपये और डीजल 78.05 रुपये लीटर बिक राह है। दिल्ली में पेट्रोल 94.77 और डीजल 87.67 रुपये पर स्थिर हैं।

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी

ब्लूमबर्ग के मुताबिक आज ब्रेंट क्रूड का अप्रैल वायदा 0.47 पर्सेंट चढ़कर 76.04 डॉलर प्रति बैरल पर था। जबकि, डब्ल्यूटीआई का मार्च वायदा 0.07 पर्सेंट गिरकर 72.18 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था।

ये भी पढ़ें:थर्ड पार्टी बीमा होने पर ही मिलेंगे पेट्रोल-डीजल, सीएनजी और फास्टैग

सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले शहर

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह: ₹82.46 प्रति लीटर

ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश: ₹90.87 प्रति लीटर

सिलवासा, दादरा और नगर हवेली: ₹92.37 प्रति लीटर

दमन, दमन और दीव: ₹92.55 प्रति लीटर

हरिद्वार, उत्तराखंड: ₹92.78 प्रति लीटर

रुद्रपुर, उत्तराखंड: ₹92.94 प्रति लीटर

उना, हिमाचल प्रदेश: ₹93.27 प्रति लीटर

देहरादून, उत्तराखंड: ₹93.35 प्रति लीटर

नैनीताल, उत्तराखंड: ₹93.41 प्रति लीटर

स्रोत: इंडियन ऑयल

सबसे सस्ता डीजल बेचने वाले शहर

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह: ₹78.05 प्रति लीटर

इटानगर, अरुणाचल प्रदेश: ₹80.38 प्रति लीटर

जम्मू, जम्मू और कश्मीर: ₹81.32 प्रति लीटर

संबा, जम्मू और कश्मीर: ₹81.58 प्रति लीटर

कठुआ, जम्मू और कश्मीर: ₹81.97 प्रति लीटर

उधमपुर, जम्मू और कश्मीर: ₹82.15 प्रति लीटर

चंडीगढ़: ₹82.44 प्रति लीटर

राजौरी, जम्मू और कश्मीर: ₹82.64 प्रति लीटर

स्रोत: इंडियन ऑयल

दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले टॉप-10 देश

ग्लोबल पेट्रोल प्राइसेज डॉट कॉम के मुताबिक दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल ईरान में बिक रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 2.48 रुपये है। जबकि, हांगकांग में सबसे महंगा पेट्रोल 294.49 रुपये लीटर है।

लीबिया दुनिया का दूसरा सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाला देश है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 2.64 रुपये है। वेनेजुएला में पेट्रोल की कीमत भारतीय रुपये के हिसाब से 3 रुपये से थोड़ा अधिक है। इन तीन देशों के बाद सबसे सस्ता तेल अंगोला में है।

यहां 28 से 38 के बीच मिल रहा पेट्रोल

अंगोला में पेट्रोल का रेट 28.47 रुपये पड़ेगा। पांचवें नंबर पर मिस्र है, जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत इंडियन करेंसी के हिसाब से 29.25 रुपये पड़ेगी। दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले देशों में छठे नंबर पर अल्जीरिया है। यहां एक लीटर पेट्रोल का रेट 29.45 रुपये है।

कुवैत में पेट्रोल 29.50 रुपये लीटर है और यह इस लिस्ट में आठवें नंबर पर है। 9वें स्थान पर तुर्कमेनिस्तान है, जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 37.26 रुपये पड़ेगी। 10वें स्थान पर मलेशिया है। यहां पेट्रोल का दाम 39.80 रुपये लीटर है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें