पेट्रोल-डीजल के रेट जारी, देखें सस्ता तेल बेचने वाले टॉप-10 शहरों की लिस्ट
- Petrol-Diesel Price Today 26 March: कच्चे तेल की कीमतें एक बार फिर 75 डॉलर की ओर बढ़ रही हैं। आज घर से निकलते समय पेट्रोल-डीजल के रेट जरूर चेक कर लें। इंडियन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दी हैं।

Petrol-Diesel Price Today 26 March: आज घर से निकलते समय पेट्रोल-डीजल के रेट जरूर चेक कर लें। इंडियन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दी हैं। कच्चे तेल की कीमतें एक बार फिर 75 डॉलर की ओर बढ़ रही हैं। राहत की बात यह है कि आज भी अपने देश में पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
आज यानी 10 मार्च को भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल पोर्ट ब्लेयर में है। यहां, पेट्रोल 82.46 रुपये और डीजल 78.05 रुपये लीटर बिक रहा है। जबकि, दिल्ली में पेट्रोल 94.77 और डीजल 87.67 रुपये पर स्थिर हैं। ग्लोबल पेट्रोल प्राइसेज डॉट कॉम के मुताबिक अमेरिका चीन को छोड़ लगभग सभी अमीर देशों में पेट्रोल महंगा है। जबकि, गरीब, तेल का उत्पादन और निर्यात करने वाले देशों में कीमतें काफी कम हैं।
3 रुपये से भी कम में एक लीटर पेट्रोल
अगर कोई कहे कि आज के समय में दो-तीन रुपये में क्या होता है तो उनसे कहिए कि एक लीटर पेट्रोल मिलता है। बता दें दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल ईरान में बिक रहा है। ग्लोबल पेट्रोल प्राइसेज डॉट कॉम के मुताबिक यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत इंडियन करेंसी में महज 2.44 रुपये है। लीबिया में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 2.65 रुपये है। वेनेजुएला में पेट्रोल की कीमत भारतीय रुपये के हिसाब से 2.99 रुपये लीटर है। दुनिया में सबसे महंगा और सस्ता पेट्रोल के रेट में 100 गुने का अंतर है। कहीं पेट्रोल का दाम 3 रुपये लीटर से भी कम है तो कहीं 300 रुपये के करीब।
यहां करीब 300 रुपये लीटर है पेट्रोल
ग्लोबल पेट्रोल प्राइसेज डॉट कॉम के मुताबिक दुनिया में सबसे महंगा पेट्रोल हांगकांग में भारतीय रुपये के हिसाब से 293.19 रुपये लीटर है। इसके बाद आइसलैंड में 200.63 रुपये लीटर है। डेनमार्क में 179.34 रुपये और नीदरलैंड में 176.94 रुपये। सिंगापुर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 176.44 रुपये है। लिकटेंस्टीन में 175.49 रुपये और इजरायल में 174.34 रुपये में एक लीटर पेट्रोल मिलता है। स्विटजरलैंड में पेट्रोल का रेट 168.03 रुपये और नार्वे में 167.61 रुपये लीटर है। मायोट में पेट्रोल की कीमत 166.22 रुपये है।
भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले शहर
पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह: ₹82.46 प्रति लीटर
ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश: ₹90.87 प्रति लीटर
सिलवासा, दादरा और नगर हवेली: ₹92.37 प्रति लीटर
दमन, दमन और दीव: ₹92.55 प्रति लीटर
हरिद्वार, उत्तराखंड: ₹92.78 प्रति लीटर
रुद्रपुर, उत्तराखंड: ₹92.94 प्रति लीटर
उना, हिमाचल प्रदेश: ₹93.27 प्रति लीटर
देहरादून, उत्तराखंड: ₹93.35 प्रति लीटर
नैनीताल, उत्तराखंड: ₹93.41 प्रति लीटर
स्रोत: इंडियन ऑयल
भारत में सबसे सस्ता डीजल बेचने वाले शहर
पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह: ₹78.05 प्रति लीटर
इटानगर, अरुणाचल प्रदेश: ₹80.38 प्रति लीटर
जम्मू, जम्मू और कश्मीर: ₹81.32 प्रति लीटर
संबा, जम्मू और कश्मीर: ₹81.58 प्रति लीटर
कठुआ, जम्मू और कश्मीर: ₹81.97 प्रति लीटर
उधमपुर, जम्मू और कश्मीर: ₹82.15 प्रति लीटर
चंडीगढ़: ₹82.44 प्रति लीटर
राजौरी, जम्मू और कश्मीर: ₹82.64 प्रति लीटर
स्रोत: इंडियन ऑयल
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।