Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़टैक्स/निवेश समाचारtake advantage of the rise in gold and silver now where and how to invest

सोने-चांदी की तेजी का उठाएं फायदा, जानें कहां और कैसे करें निवेश

  • यह निवेश के लिए सही समय भी साबित हो सकता है। जो इसके लिए मन बना रहे हैं, उनके लिए गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। भौतिक सोने के मुकाबले इनसे अधिक मुनाफा हो सकता है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 15 April 2024 05:14 AM
share Share

इन दिनों सोने और चांदी की कीमतों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि जिस तरह से दुनिया में भू-राजनीतिक संकट बढ़ रहा है, इससे इनकी कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है। यह निवेश के लिए सही समय भी साबित हो सकता है। जो इसके लिए मन बना रहे हैं, उनके लिए गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। भौतिक सोने के मुकाबले इनसे अधिक मुनाफा हो सकता है।

क्या है गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ

एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स यानी ईटीएफ निवेश के सबसे सस्ते विकल्पों में से एक है। इन्हें शेयरों की तरह स्टॉक एक्सचेंज में खरीदा और बेचा जा सकता है। इसके लिए डीमैट खाता खुलवाना जरूरी होता है। गोल्ड या सिल्वर ईटीएफ को शेयरों की तरह तय मात्रा में एकमुश्त रकम देकर या एसआईपी के जरिए खरीदा जा सकता है। 100 रुपये की न्यूनतम राशि से भी निवेश किया दा सकता है। अधिकतम राशि की कोई सीमा तय नहीं है।

कभी भी बेच सकते हैं

यह डीमैट खाते में नेट एसेट वैल्यू (NAV) की तरह प्रदर्शित होते हैं। इसमें कोई लॉक इन पीरियड नही होता है। जब जरूरत हो या ईटीएफ के दाम बढ़ने या घटने लगें तो इन्हें बेचा जा सकता है। कुछ कंपनियां इन ईटीएफ को जारी करती हैं। यह योजना उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है, जो लंबी अवधि में अधिक मुनाफा चाहते हैं।

कितना रिटर्न दिया

आंकड़ों के अनुसार, इस साल आई तेजी से सोने ने अब तक 13.6 फीसदी का मुनाफा दिया है। बीते छह महीनों में रिटर्न 25.5 फीसदी और बीते एक साल में 17.8 फीसदी रहा है। वहीं, गोल्ड ईटीएफ में औसत रिटर्न बीते एक वर्ष 15 से 18 फीसदी के आसपास रहा है। वहीं, पिछले 3 महीनों में चांदी ने 13 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। वहीं, सिल्वर ईटीएफ में औसत रिटर्न बीते एक वर्ष में सात से आठ फीसदी के बीच रहा है।

निवेश में सावधानी भी जरूरी

विशेषज्ञों ने यह भी सलाह दी है कि सोने और चांदी में आई तेजी को देखते हुए सावधानी बरतने की भी जरूरत है। उनका कहना है कि निवेशकों को चाहिए कि वे अत्यधिक उत्साहित होकर एक साथ सोने-चांदी में निवेश ना करें। बल्कि धीरे-धीरे पैसा लगाएं।

 इसका फायदा यह होगा कि यदि इनके दाम में गिरावट आती है तो निवेशक को एवरेज करने का मौका मिल जाएगा। उनका पैसा लंबे समय के लिए फंसेगा नहीं। जिस तरह से सोने-चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है, उससे कुछ करेक्शन देखने को मिल सकती है।

ऐसे कर सकते हैं निवेश

गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ में निवेश शेयर बाजार के माध्यम से किया जा सकता है। यह बीएसई और एनएसई दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध है।

इसके लिए ब्रोकर के माध्यम से डीमैट खाता खोलना होगा। - अलग-अलग निवेश कंपनियां गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ में निवेश के विकल्प उपलब्ध कराती हैं।

ब्रोकर के ऐप पर जिस ईटीएफ में निवेश करना चाहते हैं, उसका और स्टॉक एक्सचेंज का चयन करें। फिर निवेश का तरीका चुनें।

यहां एकमुश्त और एसआईपी के विकल्प दिखाई देंगे। एक साथ पैसा नहीं लगा सकते हैं तो मासिक एसआईपी का विकल्प चुन सकते हैं।

एकमुश्त विकल्प में शेयर की तरह मात्रा में खरीदारी करनी होगी। जितनी मात्रा में खरीदारी करेंगे, उतनी रकम डीमैट खाते से कट जाएगी।

एसआईपी विकल्प में रकम अथवा मात्रा चुननी होगी। यदि रकम का विकल्प चुनते हैं तो हर महीने तय तिथि पर उतनी रकम खाते से कट जाएगी। यदि मात्रा चुनते हैं, उसके अनुसार रकम कटेगी।

ट्रेडिंग खाते में ऑर्डर लगाने के दो दिनों के बाद ईएफटी खाते में जमा हो जाता है। इसके बाद इसे आसानी से कभी भी बेचा जा सकता है।

ईटीएफ में निवेश करने के फायदे

1. शेयर की तरह खरीद-बेच सकते हैं

2. एसआईपी से खरीद सकते हैं

3. कीमतों में कम उतार-चढ़ाव, ज्यादा नुकसान की आशंका कम

4. उच्च तरलता के कारण कभी भी खरीदा और बेचा जा सकता है

5. सोना या चांदी खरीदे जाते हैं, उसकी शुद्धता 99.5% होती है

6. ईटीएफ को सुरक्षा के तौर पर इस्तेमाल कर बिना परेशानी के लोन ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें