Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़टैक्स/निवेश समाचारRoar of gold silver price before the wedding season today again both metals at new peak

शादियों के सीजन से पहले सोने-चांदी की दहाड़, आज फिर नए शिखर पर दोनों मेटल

Gold Silver Price Today: सोना आज लगातार तीसरे दिन नई ऊंचाई पर पहुंचा है। सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोने का भाव आज 72048 रुपये के एक नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया और चांदी 82468 रुपये पर है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 10 April 2024 01:13 PM
share Share

Gold Silver Price 10 April: इस सीजन शादी करने वालों के लिए सोना-चांदी पिछले कई दिनों से लगातार टेंशन दे रहे हैं। सोना आज लगातार तीसरे दिन नई ऊंचाई पर पहुंचा है। सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोने का भाव आज 72048 रुपये के एक नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया और चांदी 82468 रुपये पर है। 16 अप्रैल से शुरू हो रहे शादियों के सीजन के बीच सोने की दहाड़ से जेवर खरीदने वालों के माथे पर पसीना आ गया है।

आज सर्राफा मार्केट में सोने-चांदी के भाव एक बार फिर इतिहास रच दिए हैं। आज 24 कैरेट सोना मंगलवार के बंद भाव से 216 रुपये महंगा होकर 72048 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, चांदी आज 368 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 82468 रुपये पर पहुंच गई है।

22 कैरेट गोल्ड भी पहुंच से बाहर

आईबीजेए के लेटेस्ट रेट के मुताबिक आज 23 कैरेट सोना 215 रुपये चढ़कर 71759 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। जबकि, 22 कैरेट सोने की कीमत 198 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 65996 रुपये पर पहुंच गई है। दूसरी ओर, 18 कैरेट सोना भी आज 162 रुपये चढ़कर 54036 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड का भाव 126 रुपये उछलकर 42148 रुपये पर पहुंच गया।

सोने से तेज भाग रही चांदी, रोज बन रहा नया रिकॉर्ड

28 मार्च 2024 को 24 कैरेट सोने का भाव महज 67252 रुपये था। इस दिन यह ऑल टाइम हाई पर था। यानी अप्रैल में सोना 4796 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है। जबकि, चांदी के रेट में 8341 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है। अप्रैल में पहले छह दिनों में सोना 3812 रुपये और चांदी 6272 रुपये महंगी हो गई। इससे पहले 5 मार्च को सोना 64598 पर पहुंचा और सात को 65049 पर पहुंच गया। 11 मार्च को 65646 और 22 मार्च को 66968 रुपये पर पहुंच गया।

अप्रैल में ऐसी रही सोने की चाल

1 अप्रैल 24 को 68964 रुपये पर

3 अप्रैल 24 को 69526 रुपये पर

4 अप्रैल 24 को 69936  रुपये पर

8 अप्रैल 24 को 71279 रुपये पर

9 अप्रैल 24 को 71832 रुपये पर

10 अप्रैल 24 को 72048 रुपये पर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें