Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़टैक्स/निवेश समाचारGold Silver Price 28 May 24 carat gold opened at Rs 72336 silver jumped by Rs 1711 per kg opened at Rs 92522

Gold Silver Price: चांदी की ऊंची उड़ान के आगे सोने की चमक हुई फीकी

  • Gold Silver Price 28 May: 24 कैरेट सोना जहां 72336 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। वहीं, चांदी 92522 रुपये प्रति किलो के रेट पर। लेकिन, शाम को चांदी 93120 रुपये पर बंद हुई और और सोना 72291 रुपये पर बंद हुआ।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 29 May 2024 12:07 AM
share Share
पर्सनल लोन

Gold Silver Price 28 May: इस प्रचंड गर्मी में सोना-चांदी के भाव भी तप रहे हैं। सर्राफा मार्केट में चांदी की उड़ान के आगे सोना भी पस्त हो गया है। 28 मई को चांदी के औसत भाव में 2309 रुपये प्रति किलो की उड़ान देखी गई। मंगलवार को 24 कैरेट सोना जहां 72336 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। वहीं, चांदी 92522 रुपये प्रति किलो के रेट पर। लेकिन, शाम को चांदी 93120 रुपये पर बंद हुई और और सोना 72291 रुपये पर बंद हुआ। 

बता दें 22 मई को चांदी 93094 रुपये प्रति किलो के ऑल टाइम हाई पर पहुंची थी, मंगलवार को यह रिकॉर्ड भी टूट गया। अब 93120 नया ऑल टाइम हाई है। बता दें सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

 

ये भी पढ़े:क्या सोना होगा 80 हजारी या गिरावट की है कोई उम्मीद

दिल्ली में 3,100 रुपये उछली चांदी

दूसरी ओर दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमत 3,100 रुपये के उछाल के साथ 95,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि सोना 130 रुपये मजबूत हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, लगातार दूसरे दिन चांदी में मजबूती आई। इसकी कीमत 3,100 रुपये के उछाल के साथ करीब दो सप्ताह के उच्चस्तर 95,950 रुपये प्रति किग्रा हो गई। सोमवार को चांदी 92,850 रुपये प्रति किग्रा के स्तर पर बंद हुई थी। 

इस बीच, सोना 130 रुपये मजबूत होकर 72,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 72,820 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,346 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से दो डॉलर अधिक है। विदेशी बाजारों में चांदी भी बढ़कर 31.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

एमसीएक्स पर क्या रहा हाल

इस बीच, एमसीएक्स के वायदा कारोबार में सोना 169 रुपये घटकर 71,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोने का सबसे अधिक कारोबार वाला जून अनुबंध दिन के कारोबार में 71,762 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा, जुलाई डिलीवरी वाला चांदी का अनुबंध भी 294 रुपये या 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 94,314 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।

क्यों उछल रहे दाम

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, चांदी की कीमतें बढ़कर 31 डॉलर के स्तर को पार कर गईं, जो नरमी के दौर के अंत का संकेत है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, व्यापारी अब महत्वपूर्ण अमेरिकी मुद्रास्फीति आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, जो इस बात पर प्रकाश डाल सकता है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व कितनी जल्दी ब्याज दरों में कमी कर सकता है। इससे आगे सोने की कीमतों को दिशा मिलेगी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख