Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़टैक्स/निवेश समाचारGold Silver Price 16 May Silver created history price near rs 86000 rise in gold price also

Gold Silver Price: चांदी ने रचा इतिहास, कीमत 88000 के पार, गोल्ड ने भी लगाई छलांग

  • Gold Silver Price 16 May: आज चांदी की कीमत 1195 रुपये प्रति किलो उछलकर 85700 पर पहुंच गई है। वहीं सोना भी इस गर्मी में अब और तपकर 73476 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताFri, 17 May 2024 07:04 AM
share Share
Follow Us on

Gold Silver Price 16 May: सर्राफा मार्केट में चांदी ने इतिहास रच दिया है। गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 1,800 रुपये के उछाल के साथ 88,000 रुपये के स्तर को पार कर 88,700 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। वहीं सोने की कीमत 650 रुपये की तेजी के साथ 74,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, चांदी में लगातार दूसरे सत्र में बढ़त आई। गुरुवार को सर्राफा में तेजी आई क्योंकि कल के निचले अमेरिकी मुद्रास्फीति आंकड़ों ने सितंबर की शुरुआत में ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ा दी है। अप्रैल में, अंतर्निहित अमेरिकी मुद्रास्फीति दर छह महीने में पहली बार गिर गई।

जानकारों के अनुसार चांदी की कीमतों में तेजी से वृद्धि, मुख्य रूप से इसके अद्वितीय औद्योगिक गुणों के कारण है, जो इसे सोने से अलग करती है। आपूर्ति खतरे पर चिंता के कारण तांबा, एल्युमीनियम, जस्ता और सीसा जैसी प्रमुख औद्योगिक धातुओं की कीमतें अप्रैल से तेजी से बढ़ी हैं।

सुबह का हाल

इससे पहले सर्राफा मार्केट में 16 मई को 24 कैरेट सोना 542 रुपये महंगा होकर 73476 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। जबकि, चांदी 1195 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 85700 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। इससे पहले बुधवार को सोना 72934 और चांदी 84505 रुपये पर बंद हुई थी। बाद में सोना 73438 पर बंद हुआ और चांदी उछलकर 86230 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। बता दें सोना 19 अप्रैल को 2024 को ऑल टाइम हाई 73596 रुपये पर था। जबकि, चांदी 15 मई 2024 को बनाए अपने ऑल टाइम हाई 84505 रुपये को तोड़ दिया।

आईबीजेए के लेटेस्ट रेट के मुताबिक सोमवार 16 मई को 23 कैरेट सोना 540 रुपये चढ़कर 73182 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और 73144 पर बंद हुआ। दूसरी ओर 22 कैरेट सोने की कीमत 496 रुपये चढ़कर 67304 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुली 67269 पर बंद हुई। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट अब 55079 रुपये हो गया है।

 

डिस्क्लेमर: सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

इनपुट: एजेंसी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें