Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़टैक्स/निवेश समाचारGold price slips from record high but rates still out of reach of common man

रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला सोना, रेट फिर भी आम आदमी के पहुंच से दूर

  • Gold Price 2 April: सोना रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसल कर 68817 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यह अब भी आम आदमी की पहुंच से दूर है। इस पर जीएसटी और मेकिंग चार्ज लगा दिया जाए तो 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 75 हजार के पार हो जाएगी।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 2 April 2024 07:47 AM
share Share
पर्सनल लोन

Gold Silver Price 2 April: सोने-चांदी के रेट में आज भी उछाल है। शादियों के सीजन से पहले ही सोने के रेट इस कदर भाग रहे हैं कि पूछिए मत। पिछले एक हफ्ते में सोना 2549 रुपये महंगा हुआ है। आज भी सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोना 154 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 68817 रुपये पर खुला। सोमवार को सोना ऑल टाइम हाई 68964 रुपये पर खुला था और 68663 रुपये पर बंद हुआ था। अगर ऑल टाइम हाई से तुलना करें तो आज सोना 147 रुपये सस्ता है। आज चांदी भी सोमवार के बंद भाव के मुकाबले 611 रुपये मजबूत होकर 75722 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली।

अब 23 कैरेट सोने का भाव 153 रुपये महंगा होकर 68541 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 22 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 141 रुपये ऊपर 63036 रुपये पर पहुंच गई है। 18 कैरेट का रेट अब 51723 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। दूसरी ओर 14 कैरेट गोल्ड का भाव 40168 रुपये पर पहुंच गया है।

मार्च में लगी रिकॉर्डों की झड़ी, अप्रैल ने तोड़ा

मार्च सोना पांच बार नए शिखर को छुआ। 5 मार्च 2024 को 64598 पर पहुंचा। इसके बाद 7 मार्च को 65049 और 11 मार्च को 65646 रुपये पर पहुंच गया। सोने की उड़ान यहीं नहीं थमी, 22 मार्च को 66968 रुपये के नए शिखर पर पहुंचा और 28 मार्च को इसको भी तोड़ नया ऑल टाइम हाई 66971 पर पहुंच गया। लेकिन, अप्रैल के पहले ही दिन सोना सॉरे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।

क्यों बढ़ रही सोने की कीमत: मध्य एशिया में भू-राजनीतिक तनाव के बढ़ने और ब्याज दरों पर अमेरिकी फेड की नरम रुख के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत सोमवार को 2,259 डॉलर प्रति औंस के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। इसके बाद इसका असर घरेलू मार्केट में भी देखने को मिला। केडिया एडवाइजरी के प्रसीडेंट अजय केडिया ने बताया कि सोना 70000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें