Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़टैक्स/निवेश समाचारGold price is only rs 64 away from rs 70000 silver becomes 80 thousand

Gold Silver Price Today: सोने का भाव ₹70000 से केवल ₹64 दूर, चांदी बनने चली 80 हजारी

  • Gold Silver Price Today: आज 10 ग्राम सोने का भाव 70000 से केवल 64 रुपये दूर है। हालांकि, कई शहरों में यह 70000 रुपये प्रति 10 ग्राम को भी पार कर गया है। शादियों के सीजन से पहले चांदी 80000 रुपये प्रति किलो की राह पर है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 4 April 2024 06:53 AM
share Share
पर्सनल लोन

Gold Silver Price 4 April: सर्राफा मार्केट में सोने का औसत भाव नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। आज 10 ग्राम सोने का भाव 70000 से केवल 64 रुपये दूर है। हालांकि, कई शहरों में यह 70000 रुपये प्रति 10 ग्राम को भी पार कर गया है। दूसरी ओर चांदी की चमक बढ़ गई है। शादियों के सीजन से पहले चांदी 80000 रुपये प्रति किलो की राह पर है।

आईबीजेए ने आज 24 कैरेट सोने की कीमत 69936 रुपये प्रति 10 ग्राम खोला है। यह ऑल टाइम हाई है। अभी बुधवार को ही सोना 69526 रुपये का ऑल टाइम हाई बनाया था। जबकि, चांदी 77664 रुपये प्रति किलो तक पहुंची थी। आज इन दोनों ने नया इतिहास रचा है।

24 कैरेट सोना आज 572 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 69936 रुपये पर खुला। जबकि, चांदी के भाव में 1469 रुपये का उछाल आया है। आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक अब 23 कैरेट गोल्ड भी 69656 रुपये के रेट से खुला। 22 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 64061 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। 10 ग्राम 18 कैरेट गोल्ड अब 52352 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 40913 रुपये हो गई है।

क्यों उछल रहा सोना

केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया के मुताबिक सोने की उछलती कीमतों के पीछे केंद्रीय बैंक हैं। उन्होंने कहा कि फरवरी में दुनिया भर के देशों के केंद्रीय बैंक के सोने के भंडार में 19 टन की बढ़ोतरी हुई, जो लगातार नौवें महीने की वृद्धि है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें