सोने-चांदी के रेट में बदलाव, चेक करें 14 से 24 कैरेट का भाव
- Gold Silver Price 25 April: 23 कैरेट सोना महंगा होकर 71553 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 22 कैरेट सोने की कीमत 65806 रुपये पर पहुंच गई है। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट भी आज तेज होकर 53881 रुपये पर पहुंच गया है।
Gold Silver Price 25 April: शादियों का यह सीजन आखिरी पड़ाव पर है। इस बीच दोनों बहुमूल्य धातुओं के भाव में मामूली बदलाव हुआ है। आज सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोना महज 15 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 71841 रुपये पर खुला। आज चांदी 111 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 80576 रुपये के रेट पर खुली।
आईबीजेए के लेटेस्ट रेट के मुताबिक आज यानी गुरुवार 25 अप्रैल को 23 कैरेट सोना 15 रुपये महंगा होकर 71553 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 22 कैरेट सोने की कीमत 13 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 65806 रुपये पर पहुंच गई है। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट भी आज 11 रुपये तेज होकर 53881 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 9 रुपये बढ़कर 42027 रुपये पर पहुंच गई है।
रिकार्डतोड़ अप्रैल
एक अप्रैल को सोना रिकॉर्ड 68964 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा।
3 अप्रैल को 69526 पर पहुंचा।
4 अप्रैल को 69936 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा।
8 अप्रैल को सोना 71279 रुपये पर पहुंच गया।
9 अप्रैल को 71507 रुपये के नए शिखर पर पहुंच गया।
12 अप्रैल को 73832 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
19 अप्रैल को एक और ऑल टाइम हाई 73596 रुपये पर था।
डिस्क्लेमर: सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।