Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़टैक्स/निवेश समाचारBig change in the rates of gold and silver before Akshayatritiya today the price jumped to this level

अक्षय तृतीया से पहले सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव, आज उछलकर इस लेवल पर पहुंचा भाव

  • Gold Silver Price 6 May: 6 मई को 24 कैरेट सोना शुक्रवार के बंद भाव 71191 रुपये की तुलना में 430 रुपये महंगा खुला। सोने की कीमत अब 71621 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। जबकि, चांदी 976 रुपये की छलांग लगाकर 80965 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 6 May 2024 06:55 AM
share Share
पर्सनल लोन

Gold Silver Price 6 May:सर्राफा मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों में आज उछाल देखने को मिल रहा है। सोमवार 6 मई को 24 कैरेट सोना शुक्रवार के बंद भाव 71191 रुपये की तुलना में 430 रुपये महंगा खुला। सोने की कीमत अब 71621 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। जबकि, चांदी 976 रुपये की छलांग लगाकर 80965 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। सोने के भाव में यह बदलाव जयपुर, आगरा, बरेली, एटा, चेन्नई, कानपुर, कोलकाता, इंदौर, गोरखपुर, लखनऊ, दिल्ली, अहमदाबाद से लेकर कन्याकुमारी तक हुई है।

19 अप्रैल को सोना ऑल टाइम हाई 73596 रुपये पर था। इस लिहाज से देखें तो आज सोना हर 10 ग्राम पर 1856 रुपये सस्ता हो चुका है। जबकि, चांदी 16 अप्रैल के ऑल टाइम हाई 83632 रुपये किलो से 2362 रुपये प्रति किलो सस्ती हो चुकी है।

ये भी पढ़े:चीन ऐसे खरीद रहा सोना, जैसे धरती से खत्म हो गया, कीमतें बढ़ाने में ड्रैगन का हाथ

 

Gold Silver Price 6 May:सर्राफा मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों में आज उछाल देखने को मिल रहा है। सोमवार 6 मई को 24 कैरेट सोना शुक्रवार के बंद भाव 71191 रुपये की तुलना में 430 रुपये महंगा खुला। सोने की कीमत अब 71621 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। जबकि, चांदी 976 रुपये की छलांग लगाकर 80965 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। सोने के भाव में यह बदलाव जयपुर, आगरा, बरेली, एटा, चेन्नई, कानपुर, कोलकाता, इंदौर, गोरखपुर, लखनऊ, दिल्ली, अहमदाबाद से लेकर कन्याकुमारी तक हुई है।

19 अप्रैल को सोना ऑल टाइम हाई 73596 रुपये पर था। इस लिहाज से देखें तो आज सोना हर 10 ग्राम पर 1856 रुपये सस्ता हो चुका है। जबकि, चांदी 16 अप्रैल के ऑल टाइम हाई 83632 रुपये किलो से 2362 रुपये प्रति किलो सस्ती हो चुकी है।

|#+|

आईबीजेए द्वारा आज जारी लेटेस्ट रेट के मुताबिक 6 मई को 23 कैरेट सोना 428 रुपये महंगा होकर 71334 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 22 कैरेट सोने की कीमत 394 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर 65605 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुली। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट भी 323 रुपये महंगा होकर 53716 रुपये पर आ गया है। दूसरी ओर 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 251 रुपये चढ़ गई है। अब यह 41898 रुपये पर है।

जीएसटी समेत कितना पड़ेगा भाव

सोने-चांदी पर 3 फीसद जीएसटी लगता है। यानी 24 कैरेट सोने पर आज के रेट के हिसाब से 2148 रुपये जीएसटी के रूप में लगेंगे। जीएसटी समेत इसका रेट 73769 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाएगा। 23 कैरेट सोने का भी 2140 रुपये बढ़कर जीएसटी के साथ 73474 रुपये और 22 कैरेट का भाव 1968 रुपये जुटकर 67573 रुपये प्रति दस ग्राम हो जाएगा। जबकि, 18 कैरेट सोने का जीएसटी समेत भाव 55327 रुपये हो जाएगा।

डिस्क्लेमर: सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें