Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़टैक्स/निवेश समाचारBig change in gold and silver rates amid tension between Israel and Iran

इजरायल-ईरान में टेंशन के बीच सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव

  • Gold Silver Price 12 April: आज 23 कैरेट सोना 440 रुपये गिरकर 72441 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। दूसरी ओर 22 कैरेट सोने की कीमत 403 रुपये प्रति 10 ग्राम कम होकर 66623 रुपये पर आ गई है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 15 April 2024 12:31 PM
share Share

Gold Silver Price 12 April: इजरायल-ईरान में टेंशन के बीच आज सर्राफा मार्केट में सोने-चांदी के रेट में कुछ नरमी है। 24 कैरेट सोना आज 442 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 72732 रुपये पर खुला। आज चांदी भी 313 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 83506 रुपये के रेट पर खुली।

आईबीजेए के लेटेस्ट रेट के मुताबिक आज 23 कैरेट सोना 440 रुपये गिरकर 72441 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। दूसरी ओर 22 कैरेट सोने की कीमत 403 रुपये प्रति 10 ग्राम कम होकर 66623 रुपये पर आ गई है। जबकि, 18 कैरेट सोना भी आज 332 रुपये गिरकर 54549 रुपये पर आ गया। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड का भाव 259 रुपये कम होकर 42548 रुपये पर आ गया।

3 साल में 27813 रुपये बढ़ गया सोने का भाव

एक अप्रैल 2021 को सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोने का भाव 44919 रुपये पर बंद हुआ था। तीन साल में ही सोना 27813 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया। दूसरी तरफ चांदी की बात करें तो इन तीन सालों में चांदी 63737 रुपये प्रति किलो से 18307 रुपये उछलकर 83506 रुपये पर पहुंच गई।

मार्च-अप्रैल में सोने की ऐसी रही चाल

28 मार्च को 24 कैरेट सोने का भाव 67252 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था।

एक अप्रैल को सोना रिकॉर्ड 68964 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

3 अप्रैल को यह फिर नए शिखर 69526 पर पहुंचा।

4 अप्रैल को 69936 के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा।

8 अप्रैल को सोना 71279 रुपये पर पहुंच गया।

9 अप्रैल को 71507 रुपये के नए शिखर पर पहुंचा।

12 अप्रैल को 73174 रुपये पर पहुंच गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें