Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़टैक्स/निवेश समाचार4 banks are giving highest interest on FD four banks changed the rates

एफडी पर ये बैंक दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज, चार बैंकों ने दरों में किया बदलाव

  • FD Rates: बैंकों में जमा के मुकाबले कर्ज की उठान ज्यादा है। साथ ही निवेशक अपना पैसा बेहतर रिटर्न देने वाले निवेशों में लगा रहे हैं इसके चलते बैंकों पर ब्याज दरें बढ़ाने का दबाव है।

Drigraj Madheshia ​​​​​​​नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो Tue, 14 May 2024 02:28 AM
share Share
पर्सनल लोन

इस महीने चार बैंकों ने अपनी सावधि जमा यानी FD पर दिए जाने वाले ब्याज में बढ़ोतरी की है। इनमें उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, सिटी यूनियन बैंक, आरबीएल बैंक और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं। दरअसल बैंकों में जमा के मुकाबले कर्ज की उठान ज्यादा है। साथ ही निवेशक अपना पैसा बेहतर रिटर्न देने वाले निवेशों में लगा रहे हैं इसके चलते बैंकों पर ब्याज दरें बढ़ाने का दबाव है।

उम्मीद की जा रही है कि बैंकों पर जमा में कमी का दबाव इस वर्ष की तीसरी या चौथी तिमाही तक खिंच सकता है। ऐसे में निवेशक चाहें तो लंबी अवधि की एफडी का विकल्प चुन सकते हैं। साथ ही एफडी कराते हुए ध्यान रखें कि केंद्र सरकार ने छोटे-बड़े सभी बैंकों की जमा पर पांच लाख रुपये की गारंटी का प्रावधान कर रखा है।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक: बैंक ने 2 करोड़ रुपये से नीचे की रकम के लिए सावधि जमा की ब्याज दर में बदलाव किया है। नई दरें एक मई अप्रैल, 2024 से लागू हो गई हैं। इसके मुताबिक, बैंक सामान्य नागरिकों के लिए बैंक की ब्याज दर 4% से 8.50% के बीच है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक की ब्याज दर 4.60% से 9.10% के बीच है। सबसे ज्यादा ब्याज दर 2 साल से 3 साल की अवधि वाले एफडी पर मिल रही है। यह ब्याज दर 8.50% से 9.10% के बीच है।

सिटी यूनियन बैंक: बैंक की नई ब्याज दरें छह मई 2024 से लागू हैं। बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 5% से 7.25% के बीच ब्याज दर ऑफर कर रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 5% से 7.75% के बीच है। बैंक सबसे ज्यादा ब्याज दर 400 दिनों के एफडी पर दे रहा है।

आरबीएल बैंक: बैंक नें 18 से 24 माह की एफडी के लिए 8% ब्याज दर तय की है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% अतिरिक्त रकम मिल रही है जबकि 80 साल से ऊपर के नागरिकों को 0.75 फीसदी अतिरिक्त ब्याज देना तय है।

कैपिटल बैंक स्मॉल फाइनेंस बैंक: बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 3.5% से 7.55% के बीच ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 4% से 8.05% के बीच है। सबसे ज्यादा ब्याज दर 400 दिनों की अवधि पर है। नई दरें छह मई 2024 से लागू हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें