Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock under 1 rupee Srestha Finvest jumped 5 Percent company board approved fundraising

1 रुपये से कम के इस शेयर में तूफानी तेजी, कंपनी ने किया फंड जुटाने का ऐलान

  • एक रुपये से कम कीमत वाले श्रेष्ठ फिनवेस्ट के शेयर गुरुवार को 5% के उछाल के साथ 89 पैसे पर पहुंच गए हैं। कंपनी ने क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए फंड जुटाने का ऐलान किया है।

Vishnu Soni मिंटThu, 10 Oct 2024 03:22 PM
share Share
Follow Us on

Penny Stocks: पेनी स्टॉक श्रेष्ठ फिनवेस्ट में तूफानी तेजी आई है। 1 रुपये से कम दाम वाले श्रेष्ठ फिनवेस्ट के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 0.89 रुपये (89 पैसे) पर पहुंच गए हैं। कंपनी ने क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए फंड जुटाने का ऐलान किया है। श्रेष्ठ फिनवेस्ट के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1.28 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 0.49 रुपये है। श्रेष्ठ फिनवेस्ट का मार्केट कैप 145.96 करोड़ रुपये पहुंच गया है। श्रेष्ठ फिनवेस्ट के शेयर बुधवार को 0.85 रुपये पर बंद हुए थे।

100 करोड़ रुपये जुटा रही कंपनी
श्रेष्ठ फिनवेस्ट की 9 अक्टूबर को हुई बोर्ड मीटिंग में इक्विटी शेयर जारी करके फंड जुटाने को मंजूरी दी गई है। कंपनी 100 करोड़ रुपये का फंड जुटा रही है। कंपनी क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए फंड जुटाएगी। QIP से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी कर्ज के प्री-पेमेंट या रिपेमेंट, वर्किंग कैपिटल रिक्वॉयरमेंट्स को पूरा करने और जनरल कॉरपोरेट पर्पज में करेगी। इसके अलावा, कंपनी के बोर्ड ने 1.05 रुपये के इश्यू प्राइस पर 93 करोड़ तक इक्विटी शेयर इश्यू करने की मंजूरी दी है।

ये भी पढ़ें:रतन टाटा की ख्वाहिश, 'मैं चाहूंगा...मुझे कुछ इस तरह याद रखे दुनिया'

6 महीने में 50% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
श्रेष्ठ फिनवेस्ट (Srestha Finvest) के शेयर पिछले 6 महीने में 50 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 12 अप्रैल 2024 को 0.59 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 10 अक्टूबर 2024 को 0.89 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, इस साल अब तक श्रेष्ठ फिनवेस्ट के शेयरों में 39 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 43 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। श्रेष्ठ फिनवेस्ट के शेयर 10 अक्टूबर 2023 को 0.62 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 10 अक्टूबर 2024 को 0.89 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें