Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock to buy Yes Bank Share may go up to 35 rupees after huge down 94 percent

₹35 तक जा सकता है यह शेयर, अभी 94% सस्ता है भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीदो देगा मुनाफा

  • Yes Bank Share: यस बैंक लिमिटेड के शेयरों में आज बुधवार को अच्छी तेजी देखी गई। बैंक के शेयर में 2% तक की तेजी आई और 24.30 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 3 July 2024 04:59 PM
share Share

Yes Bank Share: यस बैंक लिमिटेड के शेयरों में आज बुधवार को अच्छी तेजी देखी गई। बैंक के शेयर में 2% तक की तेजी आई और 24.30 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी ने जून 2024 तिमाही नतीजों के लिए अपने प्रोविजनल तिमाही अपडेट की घोषणा की है। यस बैंक का मार्केट कैप 76,000 करोड़ रुपये से अधिक पर पहुंच गया।

बैंक ने क्या कहा

एक्सचेंज फाइलिंग में यस बैंक ने कहा कि जून तिमाही में उसका लोन और अग्रिम साल-दर-साल 14.8 प्रतिशत बढ़कर जून तिमाही में 2,29,920 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल की समान तिमाही में 2,00,204 करोड़ रुपये था। यस बैंक ने कहा कि तिमाही के लिए जमा पिछले साल की समान तिमाही के 2,19,369 करोड़ रुपये से 20.8 प्रतिशत बढ़कर 2,64,910 करोड़ रुपये हो गई।

ये भी पढ़ें:कंपनी को मिला ₹1017 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, रिकॉर्ड हाई पर भाव

शेयरों के हाल

यस बैंक के शेयर अक्टूबर 2023 में अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 14.10 रुपये से 70 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर स्टॉक फरवरी 2024 में अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 32.81 रुपये से 28 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है। 2024 में अब तक स्टॉक केवल 6 प्रतिशत बढ़ा है। लंबी अवधि में इस शेयर ने निवेशकों को बड़ा नुकसान कराया है। अगस्त 2018 में यस बैंक के शेयर की कीमत 390 रुपये के पार थी, इस हिसाब से वर्तमान में यह 94% तक टूट चुका है।

ये भी पढ़ें:कंपनी को मिला ₹1017 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, रिकॉर्ड हाई पर भाव

ब्रोकरेज ने क्या कहा

आनंद राठी के मुताबिक, "अगर स्टॉक 24.65 रुपये के प्रतिरोध स्तर के ऊपर पहुंचने में कामयाब होता है, तो यह संभावित रूप से 26.65 रुपये तक आगे बढ़ सकता है। अल्पावधि में यस बैंक के लिए अनुमानित ट्रेडिंग रेंज 23 रुपये से 27 रुपये के बीच होने की उम्मीद है।'' वीएलए अंबाला के मुताबिक, "इस स्टॉक के लिए तत्काल प्रमुख प्रतिरोध बिंदु 24.80 रुपये पर है। जो लोग इस स्टॉक में खरीदारी का अवसर तलाश रहे हैं, वे 27-35 रुपये के टारगेट के लिए 21.50 से 23.50 रुपये की रेंज में एक नई लंबी स्थिति शुरू करने पर विचार कर सकते हैं।"

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें