पेनी स्टॉक को लेकर मची है लूट, कीमत 5 रुपये से कम, 1 महीने में 55% चढ़ा भाव
- Penny Share: श्रेष्ठ फिनवेस्ट लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में बीते एक महीने के दौरान 55 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। शेयर आज यानी शुक्रवार को लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गए।
Penny stock 2024: श्रेष्ठ फिनवेस्ट लिमिटेड (Srestha Finvest) के शेयरों की कीमतों में वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान तूफानी तेजी देखने को मिली है। मार्च 2024 के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 1.04 रुपये के लेवल पर था। जबकि नए फाइनेंशियल शेयर में यह 1.87 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यानी इस वित्त वर्ष में कंपनी के शेयरों की कीमतों 45 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
लाइफ टाइम हाई पर शेयर
शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1.82 रुपये के लेवल पर खुला था। वहीं, कंपनी का इंट्रा-डे हाई 1.87 रुपये है। इस तेजी के बाद कंपनी के शेयर अपने लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया है।
क्या है कंपनी के शेयरों का इतिहास?
एक महीने से पहले कंपनी के शेयरों का भाव 1.17 रुपये के स्तर पर था। वहीं, अब 1.87 रुपये के स्तर पर है। यानी इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 55 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, इस साल अबतक स्टॉक का भाव 1.31 रुपये से बढ़कर 1.87 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यानी 40 प्रतिशत की तेजी साल 2024 में देखने को मिली है। बता दें, बीते 6 महीने में इस स्टॉक ने पोजीशनल निवेशकों को 60 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी
बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कंपनी 13 अक्टूबर 2016 में एक्स-स्प्लिट के तौर पर ट्रेड कर चुकी है। तब कंपनी के शेयरों का 5 हिस्सों में बांटा गया था। वहीं, 6 जुलाई 2018 में कंपनी 10 शेयरों पर एक शेयर बोनस दिया था। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 1 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 104.40 करोड़ रुपये का है।
पब्लिक के पास 100 प्रतिशत हिस्सा
Trendlyen के डाटा के अनुसार कंपनी में पब्लिक की कुल हिस्सेदारी 100 प्रतिशत है। कंपनी में प्रमोटर्स, म्युचुअल फंड्स और FII की हिस्सेदारी जीरो है। बता दें, पब्लिक में सबसे अधिक हिस्सेदारी अम्बाश्री डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड की है। कंपनी के पास 4.3 प्रतिशत हिस्सा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।