₹1 के शेयर ने सालभर में 1 लाख को बना दिया ₹10 करोड़, अब लगातार 7 महीने से खरीदने की मची है लूट
- Penny Stock: पेनी स्टॉक श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क (एसएबीटीएनएल- Sri Adhikari Brothers Television Network) के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में हर दिन 2% का अपर सर्किट देखने को मिल रहा है।
Penny Stock: पेनी स्टॉक श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क (एसएबीटीएनएल- Sri Adhikari Brothers Television Network) के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में हर दिन 2% का अपर सर्किट देखने को मिल रहा है। बीते मंगलवार को भी यह शेयर 2% बढ़त के साथ 1,665.85 रुपये पर पहुंच गया था। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस भी है। कंपनी के शेयर पिछले साल 20 नवंबर के दिन 1.55 रुपये के भाव पर थे। यानी सालभर में यह शेयर 108,461.29% चढ़ गया है। यानी सालभर में इस शेयर ने एक लाख के निवेश को 10 करोड़ रुपये से भी अधिक बना दिया है। कंपनी के शेयर महीनेभर में 48.54% और छह महीने में 1,082.09% चढ़ गया है। बीएसई पर इसका 52 वीक लो प्राइस 1.79 रुपये है। इसे इसने 28/11/2023 को टच किया था।
क्या है डिटेल
श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयर पूंजी में कमी के बाद 02 अप्रैल, 2024 को 41 रुपये प्रति शेयर पर शेयर बाजार में फिर से लिस्ट किया गया था। तब से, स्टॉक दैनिक आधार पर अधिकतम ऊपरी सीमा को छू रहा है और अब तक 4004 प्रतिशत चढ़ गया है। वर्तमान में, SABTNL 'T' सेगमेंट में कारोबार करता है। टी-ग्रुप शेयर प्रतिभूतियां हैं जिन्हें बीएसई द्वारा ट्रेड-टू-ट्रेड सेगमेंट में रखा जाता है। इन शेयरों को इंट्राडे ट्रेडिंग की अनुमति नहीं है। T2T स्टॉक केवल डिलीवरी आधारित हो सकते हैं यानी खरीदार को इन शेयरों की डिलीवरी लेनी होगी।
कंपनी का कारोबार
1994 में निगमित श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड एक मीडिया कंपनी है। कंपनी कंटेंट प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन में काम करती है। इसका मार्केट कैप ₹ 4,226.77 करोड़ है। कंपनी को दिवाला और दिवालियापन के प्रावधानों के तहत माननीय राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी), मुंबई बेंच, दिनांक 20 दिसंबर, 2019 (दिवालिया प्रारंभ तिथि) के आदेश द्वारा कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) में शामिल किया गया था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।