हर 5 पर 3 शेयर फ्री देगी यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट नजदीक, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹2 के पार पहुंचा भाव
- Sattva Sukun Lifecare Ltd: सत्व सुकुन लाइफकेयर लिमिटेड के शेयर इन दिनों लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में हर दिन जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर आज बुधवार को 4% तक चढ़कर 2.30 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।
Sattva Sukun Lifecare Ltd: सत्व सुकुन लाइफकेयर लिमिटेड के शेयर इन दिनों लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में हर दिन जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर आज बुधवार को 4% तक चढ़कर 2.30 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी ने इलिजिबल शेयरहोल्डर्स के लिए 3:5 के रेशियो में बोनस शेयर का ऐलान किया है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट नजदीक आ रहा है।
क्या है डिटेल
कंपनी ने 3:5 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने के लिए शुक्रवार, 17 जनवरी, 2025 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है। इसका मतलब है कि इस दिन तक अगर किसी निवेशक के पास कंपनी के 5 शेयर हैं तो उन्हें 3 फ्री शेयर दिए जाएंगे। बता दें कि बोनस शेयर शेयरधारकों को जारी किए जाने वाले मुफ्त शेयर होते हैं, जो आयोजित कुल शेयरों की संख्या को बढ़ाता है और कंपनी के इन्वेस्टर को रिवॉर्ड देने के इरादे को दर्शाता है।
सितंबर तिमाही के नतीजे
सत्व सुकुन लाइफकेयर फाइनेंशियल सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री 1.56 करोड़ रुपये रही, जो सितंबर 2023 तिमाही के 0.46 करोड़ रुपये से 240.14% अधिक है। Q2FY25 में इसका शुद्ध लाभ Q2FY24 के 0.27 करोड़ से 124.9% बढ़कर 0.62 करोड़ रुपये रहा। EBITDA 125.58% बढ़ गया। बता दें कि यह 1980 की कंपनी है। भारत में, सत्व सुकुन लाइफकेयर लिमिटेड बर्नर का प्रोडक्शन और बिक्री करता है। बर्नर और वेपोराइजर का उत्पादन और बिक्री सत्व सुकुन लाइफकेयर लिमिटेड का मुख्य संचालन है, जिसे पहले मयूख डीलट्रेड लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। हाल ही में कंपनी का नाम बदला गया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।