1 रुपये के शेयर को खरीदने की मची है लूट, एक महीने से कर रहा मालामाल
- मुरे ऑर्गेनाइजर लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास समूची यानी 100 फीसदी हिस्सेदारी है। इसमें से आईएफएल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के पास 9.78 फीसदी हिस्सेदारी है।
Penny Stock Return: बीते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने बाउंसबैक किया और बिकवाली का रंग फीका पड़ गया। इस दौरान कई पेनी स्टॉक्स में भी तूफानी तेजी देखी गई। इसमें से एक पेनी स्टॉक- मुरे ऑर्गेनाइजर लिमिटेड है। ट्रेडिंग के दौरान इस स्टॉक पर निवेशक टूट पड़े।
शेयर का हाल
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को मुरे ऑर्गेनाइजर लिमिटेड शेयर बीएसई पर 19.48% उछाल के साथ 1.84 रुपये पर पहुंच गया। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 3.10 रुपये है। इस भाव पर शेयर 8 फरवरी 2024 को था। इसके अलावा पिछले साल दिसंबर महीने में शेयर की कीमत 0.98 पैसे पर थी।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
मुरे ऑर्गेनाइजर लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास समूची यानी 100 फीसदी हिस्सेदारी है। इसमें से आईएफएल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के पास 9.78 फीसदी हिस्सेदारी यानी 6,81,81,818 शेयर हैं। इसके अलावा Satvat एग्रो एलएलपी के पास 4.89 फीसदी हिस्सेदारी यानी 3,40,90,909 शेयर हैं। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स में मिथलेश कंसल्टेंसी एलएलपी, सोमेश्वर ट्रेडलिंक प्राइवेट लिमिटेड, मनीस्टार ट्रेडलिंक प्राइवेट लिमिटेड, मनीस्टार ट्रेडलिंक प्राइवेट लिमिटेड, कत्यायनी ट्रेडलिंक प्राइवेट लिमिटेड और एकलिंगजी ट्रेडलिंक प्राइवेट लिमिटेड की हिस्सेदारी है।
कब कितना रिटर्न
मुरे ऑर्गेनाइजर लिमिटेड के रिटर्न की बात करें तो बीएसई पर एक महीने की अवधि में 60 फीसदी बढ़ चुका है। वहीं, एक हफ्ते का रिटर्न 31.43 फीसदी रहा है। वाईटीडी आधार पर शेयर ने 46.03 फीसदी का रिटर्न दिया है। एक साल में यह शेयर 82.18 फीसदी बढ़ चुका है।
शेयर बाजार का क्या रहा हाल
बीते सप्ताह शुक्रवार को सेंसेक्स 1,961.32 अंक या 2.54 प्रतिशत उछलकर 79,117.11 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 557.35 अंक या 2.39 प्रतिशत बढ़कर 23,907.25 अंक पर पहुंच गया। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,536.8 अंक या 1.98 प्रतिशत के लाभ में रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 374.55 अंक या 1.59 प्रतिशत चढ़ गया।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।