Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock Ishan International bagged big order from Mukesh Ambani Reliance Industries

5 रुपये से कम का है यह छोटकू शेयर, मुकेश अंबानी की कंपनी से मिला बड़ा काम, दो बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी

  • पेनी स्टॉक ईशान इंटरनेशनल के शेयर सोमवार को करीब 4% चढ़ गए हैं। कंपनी को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर 60 करोड़ रुपये का है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 12:47 PM
share Share
पर्सनल लोन

Penny Stocks below 5 rupee: 5 रुपये से कम के शेयर ईशान इंटरनेशनल में जबरदस्त तेजी आई है। ईशान इंटरनेशनल के शेयर सोमवार को करीब 4 पर्सेंट की तेजी के साथ 2.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से आया है। ईशान इंटरनेशनल को यह ऑर्डर मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज से मिला है। इस ऑर्डर की वैल्यू 60 करोड़ रुपये है। रिलायंस इंडस्ट्रीज से मिला यह ऑर्डर ईशान इंटरनेशनल के पिछले साल के रेवेन्यू से करीब दोगुना है। पिछले साल ईशान इंटरनेशनल का रेवेन्यू 35 करोड़ रुपये था।

कंस्ट्रक्शन मैटीरियल्स की सप्लाई करेगी कंपनी
स्मॉलकैप कंपनी ईशान इंटरनेशनल ने स्टॉक एक्सचेंज को रिलायंस इंडस्ट्रीज से मिले ऑर्डर की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है, 'ईशान इंटरनेशनल लिमिटेड को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर कंस्ट्रक्शन मैटीरियल्स की सप्लाई के लिए है।' कंपनी ने बताया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज से मिले ऑर्डर का साइज 60 करोड़ रुपये है। ईशान इंटरनेशनल लिमिटेड ने हाल में राइट वॉटर सॉल्यूशंस (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक सब-कॉन्ट्रैक्ट पर दस्तखत किए हैं। यह सब-कॉन्ट्रैक्ट PM-KUSUM योजना के तहत एग्रीकल्चर सब्मर्सिबल पंप्स की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, कमीशनिंग और मेंटीनेंस के लिए है।

ये भी पढ़े:2350% चढ़ गया अनिल अंबानी का यह शेयर, 9 रुपये से पहुंचा 225 रुपये के पार

2 बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी
स्मॉलकैप कंपनी ईशान इंटरनेशनल अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दे चुकी है। कंपनी ने जनवरी 2024 में 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर निवेशकों को 2 बोनस शेयर दिए थे। इसके अलावा, कंपनी ने अपने शेयरों का बंटवारा भी किया था। ईशान इंटरनेशनल ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा था। कंपनी ने जनवरी 2024 में ही शेयरों का बंटवारा किया है। ईशान इंटरनेशनल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 6.10 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 0.89 रुपये है।

ये भी पढ़े:2 महीने में 163% चढ़ गया यह शेयर, डॉली खन्ना ने खरीदे हैं 170000 से ज्यादा शेयर

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख