60 पैसे के शेयर में 20% का अपर सर्किट, कारोबार विस्तार करेगी कंपनी, विदेशी निवेशकों का है बड़ा दांव
GV Films ltd share: सोमवार को इस शेयर में 20% का अपर सर्किट लग गया और भाव 60 पैसे पर पहुंचा। बीते साल जून महीने में यह शेयर 1.04 रुपये के 52 वीक हाई तक पहुंच गया था।

GV Films ltd share: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। इस बीच एंटरटेनमेंट सेक्टर से जुड़ी कंपनी- जीवी फिल्म्स के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। पिछली 50 पैसे की क्लोजिंग के बाद सोमवार को इस शेयर में 20% का अपर सर्किट लग गया और भाव 60 पैसे पर पहुंचा। बीते साल जून महीने में यह शेयर 1.04 रुपये के 52 वीक हाई तक पहुंच गया था। अगर बीएसई इंडेक्स के मुकाबले देखें तो इस शेयर ने एक साल, छह महीने या साल-दर-दिन आधार पर निवेशकों को निगेटिव रिटर्न दिया है।
शेयर में तेजी की वजह
जीवी फिल्म्स के शेयर में तेजी की वजह कंपनी का एक बड़ा ऐलान है। बीएसई को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा-भारत में पहली सूचीबद्ध मनोरंजन कंपनी होने के नाते जीवी फिल्म्स लिमिटेड के पास 6000 बॉलीवुड, टॉलीवुड और अन्य क्षेत्रीय फिल्मों के अधिकार हैं। इसके अलावा इसके पास 8000 हॉलीवुड फिल्मों के इंटरनेट अधिकार हैं। कंपनी के पास तमिलनाडु के तंजावुर शहर में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक जीवी स्टूडियो सिटी लिमिटेड के माध्यम से एक थिएटर कॉम्प्लेक्स का स्वामित्व है।
जीवी फिल्म्स ने बीएसई को आगे बताया कि कंपनी ने बड़े पैमाने पर फिल्म और इंटरनेट अधिकारों की संभावना तलाशने के लिए विभिन्न कॉर्पोरेट घरानों के साथ चर्चा की है। इसके अलावा, कंपनी अलग-अलग टू-टियर शहरों में फिल्म थिएटर और अन्य एंटरटेनमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर के अधिग्रहण/लीज/निर्माण पर भी विचार कर रही है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
जीवी फिल्म्स के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 100 फीसदी की हिस्सेदारी है। इसमें विदेशी संस्थागत निवेशक के पास 1,64,92,833 शेयर या 0.88 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी के प्रमोटर जी वेंकटेश्वरन थे, जो पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट भी रहे। इसके पब्लिक शेयरहोल्डर्स की बात करें तो इशारी काधिरवेलन गणेश, सत्यमूर्ति, जी.वी.श्रीनिवासन, शुभम अशोकभाई पटेल, लक्ष्मणभाई माफाभाई चौधरी, छाया बाबूलाल जैन शामिल हैं।