बाजार में भूचाल के बीच इस शेयर में रॉकेट सी तेजी, 5% का अपर सर्किट, 15 रुपये है भाव
- Gujarat Toolroom stock: मार्च 2024 में यह शेयर 45.97 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। अगस्त 2024 में शेयर 10.75 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
Gujarat Toolroom stock: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार बिकवाली मोड में है। इस माहौल के बीच कुछ पेनी शेयर रॉकेट की तरह बढ़ते नजर आए। ऐसा ही एक पेनी शेयर गुजरात टूलरूम लिमिटेड है। इस पेनी शेयर में 5% का अपर सर्किट लग गया। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 15.37 रुपये थी। मार्च 2024 में यह शेयर 45.97 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। अगस्त 2024 में शेयर 10.75 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल
गुजरात टूलरूम के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर के पास हिस्सेदारी नहीं है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 100 फीसदी हिस्सेदारी है। पब्लिक शेयरहोल्डर में मल्टीट्यूड ग्रोथ फंड्स लिमिटेड, नॉर्थ स्टार अपॉर्चुनिटीज फंड वीसीसी-बुल वैल्यू इनकॉर्पोरेटेड वीसीसी सब-फंड और ब्रिज इंडिया फंड के पास भी हिस्सेदारी है।
कंपनी ने जुटाए थे ₹50 करोड़ फंड
बीते साल अक्टूबर महीने में गुजरात टूलरूम ने ₹11.50 प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के माध्यम से ₹50 करोड़ जुटाए। इस ऑफर में जेटा ग्लोबल फंड्स और एमिनेंस ग्लोबल फंड पीसीसी ट्रेड फंड जैसे संस्थागत निवेशकों की पर्याप्त भागीदारी देखी गई।
शेयर बाजार का हाल
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव से भरे माहौल के बीच शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 423.49 अंक यानी 0.55 प्रतिशत गिरकर 76,619.33 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 779.53 अंक तक गिरकर 76,263.29 पर आ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 108.60 अंक यानी 0.47 प्रतिशत गिरकर 23,203.20 पर आ गया। इस कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स 759.58 अंक यानी 0.98 प्रतिशत के नुकसान में रहा जबकि निफ्टी में 228.3 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की गिरावट रही।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।