पेनी स्टॉक ने बनाया निवेशकों को करोड़पति, कभी 4 रुपये था भाव, आपके पास है क्या यह शेयर?
- पेनी स्टॉक प्रवेग के शेयरों की कीमतों में बीते 5 साल के दौरान 15000 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। जिसकी वजह से एक लाख रुपये का निवेश करने वाले इनवेस्टर्स को अबतक 1.68 करोड़ रुपये का रिटर्न मिल चुका है।
Penny Stock: पेनी स्टॉक्स के विषय में एक बात हमेशा कही जाती है कि इसमें रिस्क बहुत अधिक रहता है। लेकिन अधिक रिटर्न की संभावना भी बनी रहती है। प्रवेग एक ऐसा ही पेनी स्टॉक निकला है। जिसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। कभी इस शेयर का भाव महज 4.34 रुपये था। बीते साल में जोकि 15,700 प्रतिशत बढ़ गया। आज के समय में प्रवेग के शेयरों का भाव 730 रुपये पहुंच गया है। जिसकी वजह से 1 लाख रुपये का निवेश 5 साल पहले करने वाले इनवेस्टर्स का रिटर्न बढ़कर 1.68 करोड़ रुपये हो चुका है।
2024 का साल रहा उतार और चढ़ाव भरा
बीते एक महीने के दौरान प्रवेग के शेयरों की कीमतों में जीरो प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को 16 प्रतिशत का लाभ मिल चुका है। हालांकि, 2024 में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 8 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। बीते एक साल में मल्टीहबैगर स्टॉक महज 6 प्रतिशत ही रिटर्न दे पाया है।
बीते 3 साल में 5 गुना रिटर्न
3 साल पहले प्रवेग के शेयरों की कीमतों में 5.25 गुना की तेजी देखने को मिली है। तब कंपनी के शेयरों का भाव 139 रुपये था। वहीं, 5 साल में स्मॉलकैप ने 15700 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
लगातार डिविडेंड भी दे रही है कंपनी
कंपनी लगातार निवेशकों को डिविडेंड देती आ रही है। 2021 से कंपनी ने हर साल निवेशकों को डिविडेंड दिया है। 2020 में कंपनी ने एक शेयर पर 1 शेयर पर 1 रुपये का डिविडेंड दिया था। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 1300 रुपये और 52 वीक लो लेवल 637.10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1877.65 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।