Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny stock below 1 rs standard capital hit upper circuit for second straight session

90 पैसे के शेयर को खरीदने की मची लूट, लगातार दो दिन से लग रहा अपर सर्किट

  • Standard Capital Markets share: स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर ₹0.88 की पिछली क्लोजिंग से बढ़कर ₹0.92 के स्तर पर पहुंच गए, जो करीब 5% की बढ़त को दिखाता है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 02:53 PM
share Share
Follow Us on

Standard Capital Markets share: बाजार की बिकवाली के माहौल में नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड के शेयर में तूफानी तेजी देखी गई। इस शेयर में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट लग गया। स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर ₹0.88 की पिछली क्लोजिंग से बढ़कर ₹0.92 के स्तर पर पहुंच गए, जो करीब 5% की बढ़त को दिखाता है। यह शेयर का अपर सर्किट लिमिट भी है।

शेयर का हाल

पिछले साल फरवरी महीने में स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स के शेयर की कीमत ₹3.52 थी। इसके बाद शेयर बिकवाली मोड में आ गया और भाव पिछले 13 जनवरी को ₹0.81 पैसे पर आ गया। कहने का मतलब है कि पिछले एक साल के दौरान स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स के शेयर दबाव में है।

कंपनी का बड़ा ऐलान

17 जनवरी को स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा- हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के निदेशक मंडल ने हुई अपनी बैठक में 100000 रुपये अंकित मूल्य के 4500 एनसीडी के आवंटन को मंजूरी दे दी है। बता दें कि एनसीडी एक ऐसा फिक्स्ड इनकम ऑप्शन है। इसके तहत कंपनियां फंड जुटाने के लिए जारी करती हैं। यह एक सुरक्षित डेट इंस्ट्रूमेंट होता है।

प्रमोटर्स के पास इतनी हिस्सेदारी

शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स में प्रमोटर की 14.86 फीसदी हिस्सेदारी है। प्रमोटर में रामगोपाल जिंदल के पास 14,82,64,860 शेयर या 8.57 फीसदी की हिस्सेदारी है। वहीं, गौरव जिंदल के पास 6,36,10,980 शेयर या 3.68 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 85.14 फीसदी हिस्सेदारी है।

कैसे रहे सितंबर तिमाही के नतीजे

सितंबर 2024 तिमाही में स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स को ₹0.51 करोड़ का घाटा हुआ था, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹2.31 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था। बिक्री की बात करें तो सालाना आधार पर 71.33 प्रतिशत बढ़कर ₹9.68 करोड़ हो गई। यह ₹5.65 करोड़ से अधिक है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें