Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PC Jeweller Ltd share surges 5 percent stock price 14 rupees company planning debt free

₹14 के शेयर को खरीदने टूटे निवेशक, फटाफट कर्ज कम कर रही है कंपनी, आपका है दांव?

  • PC Jeweller Ltd: ज्वेलरी कंपनी पीसी ज्वेलर लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 5.2% बढ़कर 14.57 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 April 2025 04:21 PM
share Share
Follow Us on
₹14 के शेयर को खरीदने टूटे निवेशक, फटाफट कर्ज कम कर रही है कंपनी, आपका है दांव?

PC Jeweller Ltd: ज्वेलरी कंपनी पीसी ज्वेलर लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 5.2% बढ़कर 14.57 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका पिछला बंद प्राइस 13.84 रुपये है। कंपनी के शेयर बीते पांच दिन में 4% चढ़ गए। महीनेभर में यह शेयर 33% तक चढ़ गया। सालभर में यह शेयर 140% तक चढ़ गया। इस दौरान इसकी कीमत 6 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। बता दें कि कंपनी फटाफट कर्ज कम रही है।

क्या है कंपनी की योजना

हाल ही में पीसी ज्वेलर लिमिटेड ने कहा है कि उसने इस वित्त वर्ष में अपने बैंक कर्ज को आधे से अधिक घटाकर लगभग 1,800 करोड़ रुपये कर दिया है। कंपनी ने बेहतर बिक्री एवं फंड जुटाकर अगले साल मार्च तक कर्ज मुक्त होने का लक्ष्य रखा है। कंपनी के मुताबिक, ‘‘चालू वित्त वर्ष के अंत पीसी ज्वेलर लिमिटेड का बैंक कर्ज घटकर 1,775 करोड़ रुपये रह जाने की उम्मीद है। हम अपने बैंक कर्ज को और कम करने और मार्च, 2026 तक ऋण मुक्त होने का लक्ष्य बना रहे हैं।’’ बता दें कि सोने और चांदी के आभूषण बेचने वाली पीसी ज्वेलर के 15 राज्यों में 55 शोरूम हैं।

ये भी पढ़ें:ट्रम्प टैरिफ का असर: एक झटके में ₹608 बढ़ गया यह शेयर, निवेशकों की हुई मौज
ये भी पढ़ें:₹90 पर जाएगा यह शेयर, सिटी का है अनुमान, रिपोर्ट के बाद शेयर खरीदने की मची लूट

कंपनी की वित्तीय स्थिति

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि में पीसी ज्वेलर का एकीकृत परिचालन राजस्व एक साल पहले की समान अवधि के 556.91 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,545.58 करोड़ रुपये हो गया। पिछले पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का परिचालन राजस्व 605.40 करोड़ रुपये रहा था। अप्रैल-दिसंबर की अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 482.92 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 507.72 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें