Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़paytm Share surged today after this news came expert bullish set 1000 rupees target price

Paytm के शेयरों में तेजी के पीछे की ये है वजह, एक्सपर्ट भी बुलिश, सेट किया 1000 रुपये का टारगेट प्राइस

  • पेटीएम के शेयरों में गुरुवार को करीब 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी यूपीआई से जुड़ी एक खबर के वजह से दर्ज की गई है। बीते 6 महीने के दौरान पेटीएम ने 140 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। बता दें, एक्सपर्ट ने 1000 रुपये का टारगेट प्राइस भी सेट किया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 04:46 PM
share Share

Paytm Share: गुरुवार को जहां एक तरफ शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली है। तो वहीं पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन्स के शेयरों में करीब 5 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। पेटीएम के शेयरों में इस तेजी के पीछे की वजह यूपीआई से जुड़ी एक खबर को माना जा रहा है। बता दें, कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश हैं।

बीएसई में गुरुवार को पेटीएम के शेयर बुधवार की तुलना में बढ़त के साथ 824.95 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी का इंट्रा-डे हाई करीब 5 प्रतिशत की उछाल के बाद 854.25 रुपये रहा है। हालांकि, कंपनी के शेयर 845.40 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है।

ये भी पढ़ें:कल से खुल रहा है Enviro Infra Engineers IPO, ग्रे मार्केट में तेजी

पेटीएम के जरिए होगा विदेशों में पेंमेंट

इंडियन ट्रैवेलर्स अब यूपीआई के जरिए विदेशों में भी पेमेंट कर पाएंगे। कंपनी ने 6 देशों में यूपीआई के जरिए पेमेंट करने की सुविधा दी है। ये 6 देश सिंगापुर, फ्रांस, यूएई, मारिशस, भूटान और नेपाल है।

1000 रुपये सेट किया गया है टारगेट प्राइस

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार विदेशी ब्रोकरेज हाउस Bernstein ने 1000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। जोकि पहले 750 रुपये था। ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि कंपनी को लेकर अब लोगों का नजरिया बदला है।

शेयर बाजारों में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

पिछले एक हफ्तों के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में करीब 10 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में पेटीएम के पोजीशनल निवेशकों को 140 प्रतिशत का फायदा हुआ है। हालांकि, इसके बाद भी कंपनी के शेयरों को एक साल पहले खरीदने वाले निवेशक करीब 8 प्रतिशत के घाटे में हैं।

पेटीएम का 52 वीक लो लेवल 310 रुपये और 52 वीक हाई 926.70 रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों के निवेश की सलाह नहीं देता है।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें