Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़paytm share jumps 6 percent again crossed rs 700 investors cheers check details here

Paytm के शेयर फिर से ₹700 के पार, 4 महीने से हो रही लगातार खरीदारी, निवेशक गदगद

  • Paytm Share Price: पेटीएम के शेयरों की कीमतों में आज करीब 6 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद शेयरों का भाव 700 रुपये के पार पहुंच गया है।

Tarun Pratap Singh मिंटWed, 18 Sep 2024 07:10 AM
share Share
पर्सनल लोन

पेटीएम (Paytm Share) निवेशकों के अच्छे दिन की वापसी होते हुए दिख रही है। कंपनी के शेयर बुधवार को 700 रुपये के लेवल को क्रॉस करने में सफल रहे। इसी साल जनवरी के बाद पहली बार पेटीएम (One 97 Communications) के शेयरों का भाव 700 रुपये के पार पहुंचा है। बता दें, बुधवार को पेटीएम का इंट्रा-डे हाई 703.35 रुपये रहा है।

700 रुपये के पार पहुंचा पेटीएम का भाव

आज पेटीएम के शेयर मंगलवार की क्लोजिंग की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 664.55 रुपये के लेवल पर खुला। लेकिन कुछ ही देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 5.84 प्रतिशत की तेजी के साथ 703.35 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, इसके बाद पेटीएम के शेयरों में नरमी देखने को मिली। जिस वजह से दोपहर में 12 बजे स्टॉक एक बार फिर से 685 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहा था।

ये भी पढ़े:14000% का धांसू रिटर्न, अब भी शेयर खरीदने के लिए बेताब हैं निवेशक, क्या है काम?

120 प्रतिशत चढ़ा पेटीएम का शेयर

पेटीएम के शेयरों में लगातार रिकवरी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयरों का भाव एक वक्त पर 310 रुपये के आल-टाईम लो पर पहुंच गया था। लेकिन इसके बाद कंपनी के शेयरों ने मुड़कर नहीं देखा। तब से अबतक पेटीएम के शेयरों की कीमतों में 120 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई है। पिछले 4 महीने से पेटीएम के शेयरों में डबल डिजिट ग्रोथ देखी गई है। निवेशकों के लिए अबतक सितंबर का महीना भी अच्छा रहा है।

4 महीने से लगातार चढ़ रहा है शेयर

फरवरी से लेकर मई तक पेटीएम के शेयरों की कीमतों में लगातार 4 महीने गिरावट का सिलसिला जारी रहा। लेकिन उसके बाद पेटीएम के शेयरों ने जो रफ्तार पकड़ी उससे निवेशकों को खूब फायदा हुआ है। जून के महीने में पेटीएम के शेयरों का भाव 11.40 प्रतिशत, जुलाई के महीने में 23 प्रतिशत और अगस्त के महीने में 26 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। सितंबर के महीने की बात की जाए तो पेटीएम के शेयरों का भाव 10 प्रतिशत तक चढ़ चुका है। बता दें, पेटीएम के शेयरों में गिरावट के पीछे की वजह रिजर्व बैंक का फैसला था। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कड़ा एक्शन लिया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें