₹2,150 से ₹472 रुपये पर आ गया यह शेयर, अब क्यों मची है खरीदारी की होड़?
- Paytm Share Buy or Exit: दो दिन की तेजी के बावजूद पेटीएम के शेयर अपने IPO प्राइस से 78% नीचे हैं। जून में 11% की उछाल के बाद जुलाई में अब तक स्टॉक में 17% की वृद्धि हुई है। यह लगातार चार महीनों के नुकसान के बाद आया है।
Paytm Share Buy or Exit: अपने IPO मूल्य ₹2,150 से काफी नीचे पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर 472 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे हैं। वह भी तब, जब पिछले दो सत्रों में यह करीब 14 फीसद उछल चुका है। आज इस स्टॉक में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है। आज यानी सोमवार को यह 9% की बढ़ोतरी के साथ ₹475.85 पर पहुंच गया। इससे पहले इसमें शुक्रवार को भी 6% की बढ़ोतरी हुई थी। आज की तेजी के साथ पेटीएम के शेयर पांच महीनों में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं। आइए एक्सपर्ट्स से समझें कि इसमें यह खरीदारी का मौका है या इससे दूर रहें?
इस साल की शुरुआत में आरबीआई ने इसके पेमेंट बैंक पर बड़ी कार्रवाई की। इससे पेटीएम के शेयरों में भारी गिरावट आई और रिकवरी से पहले शेयर ₹760 के स्तर से गिरकर ₹310 के ऑल टाइम लो पर आ गया था।
अभी क्यों है तेजी
पिछले सप्ताह पेटीएम ने "पेटीएम हेल्थ साथी" के लॉन्च लांच का ऐलान किया, जो पेटीएम के मर्चेंट पार्टनर्स के लिए डिजाइन की गई एक विशेष स्वास्थ्य और इनकम प्रोटेक्शन प्लान है और यह 'पेटीएम फॉर बिजनेस' ऐप के माध्यम से उपलब्ध है।
अभी क्या करें, खरीदें, बेचें या होल्ड करें
सीएनबीसी टीवी18 से ट्रेडबुल्स सिक्योरिटीज के सच्चितानंद उत्तेकर ने कहा कि यह पेटीएम के लिए एक नए अपट्रेंड की शुरुआत है। उम्मीद है कि यह मोमेंटम स्टॉक को ₹540 के स्तर तक ले जाएगी। अगर नीचे की ओर आया तो ₹440 का स्टॉप लॉस रखने की तैयार रहें। उन्होंने अपने ग्राहकों को स्टॉक की सिफारिश की है। मई 2022 में LIC के आगे निकलने से पहले पेटीएम भारत के सबसे बड़े IPO में से एक था। हालांकि, स्टॉक अपने IPO मूल्य ₹2,150 से काफी डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ और तब से उस लेवल को छू भी नहीं पाया।
पेटीएम के शेयर अपने IPO प्राइस से 78% नीचे
पिछले दो दिन की तेजी के बावजूद पेटीएम के शेयर अपने IPO प्राइस से 78% नीचे हैं। जून में 11% की उछाल के बाद जुलाई में अब तक स्टॉक में 17% की वृद्धि हुई है। यह लगातार चार महीनों के नुकसान के बाद आया है। 2024 में अभी तक शेयर में 27% की गिरावट आ चुकी है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।