Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Patel Engineering Share surges 8 percent today after bag order worth 2000 crore rupees price 48 rupees

कंस्ट्रक्शन कंपनी को ₹2000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की दौड़े निवेशक, ₹48 पर भाव

मुंबई स्थित कंपनी को 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की दो प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी घोषित किया गया है। यानी कंपनी को 2,000 करोड़ रुपये के दो बड़े ऑर्डर मिले हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 09:24 AM
share Share
Follow Us on
कंस्ट्रक्शन कंपनी को ₹2000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की दौड़े निवेशक, ₹48 पर भाव

Patel Engineering Share: कंस्ट्रक्शन कंपनी पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 8% तक चढ़कर 48.22 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे दो बड़े ऑर्डर हैं। दरअसल, मुंबई स्थित पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड को 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की दो प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी घोषित किया गया है। यानी कंपनी को 2,000 करोड़ रुपये के दो बड़े ऑर्डर मिले हैं।

क्या है ऑर्डर?

पहला ऑर्डर CIDCO से रोलर कॉम्पैक्टेड कंक्रीट तकनीक का उपयोग करके कोंधने बांध और उसके संबद्ध कार्यों के निर्माण से संबंधित है। यह परियोजना महाराष्ट्र के कर्जत तालुका में स्थित है और इसे अगले 42 महीनों में पूरा करना होगा। इस ऑर्डर के लिए कार्यों के दायरे में बांध निर्माण के लिए सिविल कार्य शामिल हैं, जिसकी लंबाई 1,209 मीटर और ऊंचाई 83 मीटर है, साथ ही इसके संबद्ध कार्य भी शामिल हैं। इसके अलावा, दूसरा ऑर्डर नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NEEPCO) से ₹718 करोड़ की जलविद्युत परियोजना के लिए मिला है। यह ऑर्डर अरुणाचल प्रदेश में 240 मेगावाट की हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना के लिए है। इस परियोजना से सालाना 1,000 मिलियन यूनिट ऊर्जा उत्पन्न होने की उम्मीद है और इससे राज्य में बिजली आपूर्ति में सुधार होगा। पटेल इंजीनियरिंग ने अपनी फाइलिंग में कहा कि यह परियोजना 44 महीनों में पूरी होनी है।

ये भी पढ़ें:3746% बढ़ा कंपनी का प्रॉफिट, मुकेश अंबानी के पास 7 करोड़ से अधिक शेयर, ₹327 भाव

शेयरों के हाल

गुरुवार को पटेल इंजीनियरिंग के शेयर बीते गुरुवार को 1.5% बढ़कर ₹44.3 पर बंद हुए। यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹74.4 से काफी नीचे है, लेकिन पिछले एक महीने में 7% बढ़ा है। कंपनी के शेयर सालभर मेंड 27% लुढ़क गए हैं। इसका मार्केट कैप 3,982 करोड़ रुपये का है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें