6 महीने में 565% चढ़ गया यह शेयर, अब बोनस शेयर बांटने की तैयारी में कंपनी
- पदम कॉटन यार्न्स अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर बांटने की तैयारी में है। कंपनी की बोर्ड बैठक 27 नवंबर 2024 को होनी है, जिसमें बोनस शेयर जारी करने पर विचार होगा। कंपनी के शेयर 6 महीने में 565% उछले हैं।
टेक्सटाइल प्रॉडक्ट्स बिजनेस से जुड़ी कंपनी पदम कॉटन यार्न्स अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा देने की तैयारी में है। कंपनी की बोर्ड बैठक 27 नवंबर 2024 को होनी है। इस मीटिंग में ही पदम कॉटन यार्न्स का बोर्ड बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगा। बोनस शेयर इश्यू किए जाने से पहले मंगलवार को पदम कॉटन यार्न्स के शेयर BSE में 2 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 213.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने मंगलवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 32.02 रुपये है।
6 महीने में 565% उछल गए कंपनी के शेयर
पदम कॉटन यार्न्स (Padam Cotton Yarns) के शेयर पिछले 6 महीने में 565 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। टेक्सटाइल प्रॉडक्ट्स बिजनेस से जुड़ी कंपनी पदम कॉटन यार्न्स के शेयर 21 मई 2024 को 32.06 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 19 नवंबर 2024 को 213.30 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 3 महीने में पदम कॉटन यार्न्स के शेयरों में 270 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 19 अगस्त 2024 को 57.73 रुपये पर थे। टेक्सटाइल कंपनी के शेयर 19 नवंबर 2024 को 213 रुपये के ऊपर बंद हुए हैं।
3 साल में कंपनी के शेयरों में 2400% से अधिक की तेजी
पदम कॉटन यार्न्स (Padam Cotton Yarns) के शेयरों में पिछले 3 साल में 2403 पर्सेंट का जबरदस्त उछाल आया है। कंपनी के शेयर 18 नवंबर 2021 को 8.52 रुपये पर थे। पदम कॉटन यार्न्स के शेयर 19 नवंबर 2024 को 213.30 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 2 साल में पदम कॉटन यार्न्स के शेयरों में 1573 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 17 नवंबर 2022 को 12.75 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 19 नवंबर 2024 को 213 रुपये के ऊपर बंद हुए हैं। पिछले 4 साल में पदम कॉटन यार्न्स के शेयरों में 3750 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी का मार्केट कैप 100 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।