Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़oyo becomes most profitable indian startup in FY25 with 623 cr rs profit delay ipo detail here

OYO को ₹623 करोड़ का बड़ा मुनाफा, हर शेयर पर की इतनी कमाई

वित्त वर्ष 2025 में ओयो ने 1132 करोड़ रुपये का एबिटा हासिल किया, जबकि एक साल पहले वित्त वर्ष में यह 889 करोड़ रुपये था। यह साल-दर-साल 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दिखाता है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
OYO को ₹623 करोड़ का बड़ा मुनाफा, हर शेयर पर की इतनी कमाई

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी ओयो को वित्त वर्ष 2024-25 में 623 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इसी के साथ मुनाफे के मामले में ओयो शीर्ष भारतीय स्टार्टअप बन गई है। इस संबंध में गुरुवार को ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने अपने कर्मचारियों को जानकारी दी। यह खबर ऐसे समय में आई जब ओयो के आईपीओ को लॉन्च होने में देरी की आशंका है।

ओयो की प्रति शेयर आय

वित्त वर्ष 2025 में ओयो ने 1132 करोड़ रुपये का एबिटा हासिल किया, जबकि एक साल पहले वित्त वर्ष में यह 889 करोड़ रुपये था। यह साल-दर-साल 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दिखाता है। वित्त वर्ष 2025 में OYO की प्रति शेयर आय (EPS) 0.93 रुपये पर पहुंच गई, जो वित्त वर्ष 2024 में 0.36 रुपये थी। यह 158 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दिखाता है। बीते वित्त वर्ष में ओयो ने ग्रॉस बुकिंग वैल्यू (GBV) में 54 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। यह बढ़कर 16,436 करोड़ रुपये हो गया। इसका राजस्व बढ़कर 6,463 करोड़ रुपये हो गया, जो साल-दर-साल 20 प्रतिशत की वृद्धि को दिखाता है।

चौथी तिमाही का हाल

वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के दौरान ओयो का GBV वित्त वर्ष 2024 की समान अवधि की तुलना में 126 प्रतिशत बढ़कर 6,379 करोड़ रुपये हो गया। चौथी तिमाही में राजस्व 1,872 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 41 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी का विस्तार

कंपनी ने पिछले 12 महीनों में भारत, सऊदी अरब, यूएई और दक्षिण पूर्व एशिया सहित विभिन्न क्षेत्रों में 30 से अधिक संडे होटल लॉन्च करके अपने प्रीमियम ऑफरिंग का विस्तार किया है। ओयो की वैश्विक उपस्थिति में अब लगभग 22,700 होटल और 1,19,900 घर शामिल हैं।

आईपीओ में होगी देरी

हाल ही में ब्लूमबर्ग ने बताया कि ओयो होटल्स ने अक्टूबर में भारत में सूचीबद्धता की अपनी योजना को स्थगित कर दिया है। रितेश अग्रवाल की अगुवाई वाली यह कंपनी इस साल के आखिर में आईपीओ लाने की योजना बना रही थी। हालांकि, शुरुआती निवेशक सॉफ्टबैंक ने इस योजना से असहमति जताई है। सॉफ्टबैंक ने ओयो से कहा कि जब तक आय ज्यादा नहीं हो जाती, तब तक आईपीओ को टाल दे। जापानी निवेश फर्म ओयो में 40% की मालिक है, जबकि संस्थापक अग्रवाल के पास 30% की हिस्सेदारी है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें