1 शेयर पर 265 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट 10 मई से पहले
Dividend Stock: ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर लिमिटेड (Oracle Financial Services Software Ltd) ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से तय की गई रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है।

Dividend Stock: ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर लिमिटेड (Oracle Financial Services Software Ltd) ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से तय की गई रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है। बता दें, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज की तरफ से एक शेयर पर 265 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया गया है।
हर एक शेयर पर 265 रुपये का फायदा
एक्सचेंज को दी जानकारी में ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा है कि 1 शेयर पर योग्य निवेशकों को 265 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 8 मई की तारीख को रिकॉर्ड फिक्स किया है।
पिछले साल कंपनी 7 मई को एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 240 रुपये का डिविडेंड दिया था। 2023 में कंपनी ने एक शेयर पर 225 रुपये का डिविडेंड दिया था। 2022 में 190 रुपये का डिविडेंड कंपनी दे चुकी है। बता दें, बीएसई के डाटा के अनुसार पिछले कई साल से कंपनी के शेयर मई के महीने में एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रहे हैं।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?
शुक्रवार को ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर बीएसई में 8691.35 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते एक महीने में इस डिविडेंड देने वाले स्टॉक की कीमतों में 11 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। हालांकि, 2025 में ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 31 प्रतिशत टूटा है। बता दें, तमाम उठा-पटक के बाद भी एक साल में कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 11 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।
5 साल में 271 प्रतिशत चढ़ा शेयर
5 साल में ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों की कीमतों में 271 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। जबकि इसी दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 138 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। बता दें, कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 72.59 प्रतिशत और पब्लिक की हिस्सेदारी 27.41 प्रतिशत हो गई है। दिसंबर तिमाही तक पब्लिक के पास 27.38 प्रतिशत और प्रमोटर्स के पास 72.62 प्रतिशत हिस्सा था। मार्च तिमाही के दौरान प्रमोटर्स ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम की है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)