ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय शेयर बाजार का सलाम, बेफिक्र मोड में दिखे निवेशक
अगर पिछले पैटर्न को देखें तो जब-जब पाकिस्तान और भारत में तनाव का माहौल रहा है, इसकी बड़ी कीमत कराची इंडेक्स को चुकानी पड़ी है। हालांकि, भारतीय शेयर बाजार पर बहुत प्रभाव नहीं पड़ा है।

बीते महीने हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई की है। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को जमींदोज किया है। इस कार्रवाई से बुधवार को पाकिस्तान के शेयर बाजार भरभरा कर गिर गए तो भारत के शेयर बाजार गुलजार थे। सप्ताह के तीसरे दिन बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 105.71 अंक बढ़कर 80,746.78 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 34.80 अंक चढ़कर 24,414.40 अंक पर ठहरा। कहने का मतलब है कि बाजार में बेचने वाले से ज्यादा खरीदने वाले निवेशक थे।
इसके उलट पाकिस्तानी शेयर बाजार के कराची इंडेक्स 100, करीब पांच फीसदी से ज्यादा या 6000 अंक तक टूट गए। अगर पिछले पैटर्न को देखें तो जब-जब पाकिस्तान और भारत में तनाव का माहौल रहा है, इसकी बड़ी कीमत कराची इंडेक्स को चुकानी पड़ी है। हालांकि, भारतीय शेयर बाजार पर बहुत प्रभाव नहीं पड़ा है। आइए जान लेते हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच जब भी तनाव हुआ है, भारतीय बाजार ने कैसे रिएक्ट किया है।
1. पुलवामा आतंकी हमला 2019
आनंद राठी की रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय शेयर बाजार ने निगेटिव प्रतिक्रिया दी। इस साल 14 फरवरी से 1 मार्च तक भारतीय सूचकांक 1.8 प्रतिशत से अधिक गिर गए। हालांकि, इसके बाद बाजार में रिकवरी भी आई।
2. उरी हमला और सर्जिकल स्ट्राइक 2016
इस साल 18 सितंबर से 26 सितंबर के बीच भारतीय बाजार में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। बता दें कि आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में उरी के पास भारतीय सेना के अड्डे पर हमला किया तो भारत सरकार ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादी लॉन्च पैड को निशाना बनाकर सर्जिकल स्ट्राइक करके जोरदार जवाब दिया।
3. मुंबई 26/11 आतंकी हमला 2008
मुंबई में 2008 के आतंकी हमले के बावजूद भारतीय बाजार में सकारात्मक रुख देखा गया। हमलों के दो दिनों के दौरान सेंसेक्स में लगभग 400 अंकों की वृद्धि हुई, जबकि निफ्टी में 100 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
4. भारतीय संसद पर हमला 2001
साल 2001 में भारतीय संसद पर आतंकी हमले के बाद भारतीय बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव रहा। सेंसेक्स में 0.7 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि निफ्टी में 0.8 प्रतिशत की गिरावट आई।
5. कारगिल युद्ध 1999
कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय बाजार में मामूली बिकवाली देखी गई और 3 मई 1999 से 26 जुलाई 1999 तक 0.8 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई।