Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Onion Price created tension in the middle of elections 2024 rise in wholesale prices now it is the turn of retailers

बीच इलेक्शन प्याज ने दिया टेंशन, थोक भाव में उछाल, अब फुटकर की बारी

  • Onion News: दिल्ली में प्याज की कीमतों में 4 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई। प्याज की थोक कीमतों में बढ़ोतरी का असर अगले कुछ दिनों में खुदरा बाजार पर भी दिख सकता है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 7 May 2024 05:51 AM
share Share

लोकसभा इलेक्शन के बीच प्याज लोगों को टेंशन देने लगा है। दिल्ली में प्याज की थोक और खुदरा कीमतों में 4 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई। महाराष्ट्र में दोनों की कीमतों में एक रुपये प्रति किलोग्राम की मामूली बढ़ोतरी हुई है। प्याज की महंगाई के पीछे सरकार का एक फैसला है, जिसमें निर्यात पर प्रतिबंध हटा लिया गया है।

प्याज व्यापारियों का कहना है कि थोक कीमतों में बढ़ोतरी का असर अगले कुछ दिनों में खुदरा बाजार पर भी दिख सकता है। इस बीच, व्यापारियों को भी निर्यात पर संदेह है क्योंकि कीमत 50 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक नहीं है, शुल्क के साथ मौजूदा न्यूनतम एक्सपोर्ट प्राइस 64 रुपये है।

1,500  से सीधे 1,975 रुपये प्रति क्विंटल

लासलगांव में एपीएमसी के निदेशक, जयदत्त होलकर ने कहा कि सरकार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पर्धी होने के लिए भारत से शिपमेंट के लिए निर्यात शुल्क कम करने की जरूरत है। सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली में प्याज की थोक कीमतें सोमवार को बढ़कर 1,975 रुपये प्रति क्विंटल हो गईं, जो शुक्रवार को 1,500 रुपये थीं।

पिछले तीन दिनों में दिल्ली में रिटेल प्राइस भी रूप से 33 से बढ़कर 37 रुपये प्रति किलो हो गई हैं। एशिया के सबसे बड़े बाजार लासलगांव में प्याज की मंडी कीमतें सोमवार को पिछले सप्ताह के औसत मूल्य 15 रुपये से लगभग 4 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गईं।

ढाका के न्यूज आउटलेट्स ने सोमवार को बताया कि बांग्लादेश में खुदरा प्याज की कीमतें 53.3 रुपये प्रति किलो से गिरकर 45.7 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं। बांग्लादेश भारतीय प्याज का सबसे बड़ा आयातक है। एक व्यापारी ने कहा, "यह देखना बाकी है कि क्या हमें ऊंची कीमतों पर पर्याप्त खरीदार मिलेंगे।"

क्यों हुआ महंगा

सरकार ने शनिवार को कहा कि अनुमानित रबी फसल (2024-25) 191 लाख टन को ध्यान में रखते हुए निर्यात प्रतिबंध हटा दिया गया है। देश के प्रमुख रसोई उत्पाद के वार्षिक उत्पादन में रबी प्याज की हिस्सेदारी लगभग 60% है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें