Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़One point one solutions ltd share may go up to 65 rupees expert says buy after huge down

₹65 पर जाएगा यह शेयर, एक्सपर्ट का अनुमान, बोले- खरीदो, अभी बेहद ही सस्ता है भाव

  • प्रमुख ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने 100 रुपये से नीचे कारोबार करने वाली कंपनी के शेयर खरीदने की सिफारिश की है। बता दें कि यह कंपनी टेक्नोलॉजी-टेक्नोलॉजी इनेबल बिजनेस मैनेजमेंट (बीपीएम) सर्विस प्रोवाइडर है। कंपनी की स्थापना 2006 में हुई थी।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
₹65 पर जाएगा यह शेयर, एक्सपर्ट का अनुमान, बोले- खरीदो, अभी बेहद ही सस्ता है भाव

One point one solutions ltd share price: वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज करीबन 4% तक की गिरावट थी और यह शेयर 47.03 रुपये पर आ गए। ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी इस शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सिफारिश कर रहे हैं। बता दें कि यह कंपनी टेक्नोलॉजी-टेक्नोलॉजी इनेबल बिजनेस मैनेजमेंट (बीपीएम) सर्विस प्रोवाइडर है। वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस बीपीओ, केपीओ, आईटी सर्विसेज, टेक्नोलॉजी एंड ट्रांसफॉर्मेशन और एनालिटिक्स में एक फुल-स्टैक प्लेयर है। कंपनी की स्थापना 2006 में हुई थी।

क्या है टारगेट प्राइस

प्रमुख ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने 100 रुपये से नीचे कारोबार करने वाली कंपनी के शेयर खरीदने की सिफारिश की है। आनंद राठी ने कहा कि रिबाउंड के लिए 65 का टारगेट प्राइस रखते हुए 50 से 52 रुपये की रेंज में लंबी स्थिति की सलाह दी जाती है। जोखिम को मैनेज करने के लिए, 44 रुपये (समापन आधार) पर स्टॉप लॉस बनाए रखें। बता दें कि कंपनी ने 2022 में 5:1 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया था। वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस के शेयरों की 52-सप्ताह की सीमा 77.50 रुपये - 44.65 रुपये है। एनएसई वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी का मार्केट कैप 1234 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:₹67 के शेयर को खरीदने की मची होड़, लगा 20% का अपर सर्किट, कंपनी को 462% प्रॉफिट
ये भी पढ़ें:₹1 के शेयर में तूफानी रफ्तार, 1 लाख को बना दिया ₹1 करोड़, कचोलिया का भी दांव

शेयरों के हाल

ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी के अनुसार 77.5 रुपये के हाई पर पहुंचने के बाद वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस के शेयरों में लगभग 40 प्रतिशत की गिरावट आई है। महीनेभर में यह शेयर 25%, पिछले पांच दिन में 10% और इस साल अब तक 15% तक की तगड़ी गिरावट देखी गई। सालभर में यह शेयर 25% टूटा है। हालांकि, पिछले पांच साल में इसमें 1000% तक की तेजी भी देखी गई है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें