ओला इलेक्ट्रिक में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, 500 लोगों की छंटनी की तैयारी!
- Ola Electric shares : ओला इलेक्ट्रिक बड़े बदलाव की तैयारी में है। कंपनी रिस्ट्रक्चरिंग प्लान के तहत 500 लोगों का छंटनी कर सकता है। मिंट की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है। गुरुवार को कंपनी के शेयरों का भाव 70 रुपये के नीचे आकर बंद हुआ है।
Ola Electric shares : इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स कंपनी ओला इलेक्ट्रिक 500 लोगों की छंटनी करने जा रहा है। मिंट की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी को रिस्ट्रक्चर करने के लिए यह छंटनी की जाएगी। ओला इलेक्ट्रिक अपना मार्जिन और प्रॉफिट बढ़ाने पर जोर दे रही है। हालांकि, छंटनी के मसले पर अभी तक भाविश अग्रवाल की अगुवाई वाली कंपनी की तरफ से को भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
ओला कंज्यूमर में हो चुकी है छंटनी
कुछ महीने पहले ही ओला कंज्यूमर (पहले ओला कैब नाम था।) में रिस्ट्रक्चरिंग हुई थी। इसी साल अप्रैल के महीने में हुए बदलाव का असर ओला कंज्यूमर के 10 प्रतिशत कर्मचारियों पर पड़ा था। कंपनी के सीईओ हेमंत बख्शी ने भी अपना पद छोड़ दिया था। कंपनी के सीएफओ रहे कार्तिक गुप्ता भी इसी दौरान कंपनी छोड़ दिए थे। बता दें, तब करीब 200 कर्मचारियों की छंटनी हुई थी।
अप्रैल के महीने में ही ओला ने न्यूजीलैंड, यूके और ऑस्ट्रेलिया में अपना गाड़ियों के संचालन का बिजनेस बंद किया था। बता दें, गुरुवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों का भाव 3 प्रतिशत की गिरावट के बाद 67.23 रुपये था।
ओला इलेक्ट्रिक की वित्तीय हालात कैसी है?
इसी महीने की शुरुआत में कंपनी ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। कंपनी की तरफ से दी जानकारी के अनुसार सितंबर क्वार्टर में कुल घाटा 495 करोड़ रुपये का रहा। एक साल पहले इसी सितंबर तिमाही में ही कंपनी का घाटा 524 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी की समस्याएं नहीं हो रही हैं कम
ओला इलेक्ट्रिक इस समय कई मोर्चे पर कठिनाइयों का सामना कर रही है। मिंट की सितंबर की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी को हर महीने 80,000 शिकायतें मिल रही है। जिसकी वजह से ओला इलेक्ट्रिक के सर्विस सेंटर संघर्ष कर रहे हैं। लगातार आ रही शिकायतों की वजह से ग्राहकों को सर्विस के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ रहा है। हालांकि, इस पूरे मसले पर ओला ने कहा है कि वो लगातार समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। बता दें, कंपनी की योजना है कि मार्च 2025 तक उनके कुल स्टोर की संख्या 2000 पहुंच जाए। सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार ओला इलेक्ट्रिक के पास कुल 782 स्टोर थे।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।