Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ola Electric misses battery production deadline despite PLI ACC scheme support stock price 56 rupees

₹56 का है शेयर, अब कल रहेगी निवेशकों की पैनी नजर, कंपनी को लेकर आई बड़ी जानकारी

  • ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर कल बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। आज इस शेयर में 2% तक की तेजी देखी गई थी और यह 56 रुपये पर बंद हुआ। अब इस बीच, कंपनी को लेकर एक नई खबर सामने आई है।

Varsha Pathak भाषाTue, 4 March 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
₹56 का है शेयर, अब कल रहेगी निवेशकों की पैनी नजर, कंपनी को लेकर आई बड़ी जानकारी

Ola Electric Mobility Ltd: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर कल बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। आज इस शेयर में 2% तक की तेजी देखी गई थी और यह 56 रुपये पर बंद हुआ। अब इस बीच, कंपनी को लेकर एक नई खबर सामने आई है। दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने मंगलवार को कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी को उन्नत रसायन सेल के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना (पीएलआई एसीसी) के तहत निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने से चूक को लेकर आईएफसीआई लिमिटेड से लेटर मिला है। बता दें कि कंपनी के शेयर इस साल अब तक 35% तक टूट गए हैं। पिछले एक महीने में यह शेयर 25% तक टूटा है।

क्या है डिटेल

सरकारी सूत्रों के अनुसार, कंपनी पीएलआई-एसीसी योजना के तहत तय उत्पादन और निवेश संबंधी मानदंडों को पूरा नहीं कर सकी है। ओला इलेक्ट्रिक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि हमें 28 जुलाई, 2022 के कार्यक्रम समझौते की अनुसूची एम के अनुसार लक्ष्य (माइलस्टोन-1) पूरा नहीं कर पाने के लिए आईएफसीआई लि. से एक पत्र मिला है। कंपनी इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से जुड़ी हुई है और उचित प्रतिक्रिया दाखिल करने की प्रक्रिया में है। कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेल टेक्नोलॉजीज ने इस योजना का लाभ उठाने के लिए भारी उद्योग मंत्रालय के साथ एक समझौता किया था। योजना के तहत आईएफसीआई लि. को पीएलआई एसीसी योजना के लिए परियोजना प्रबंधन एजेंसी नियुक्त किया गया था।

ये भी पढ़ें:₹1.71 पर आ गया ₹820 वाला यह शेयर, 50 हजार का निवेश घटकर ₹104 रह गया

कंपनी ने क्या कहा?

इस बारे में पूछे जाने पर ओला के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने मार्च, 2024 में अपनी गीगा फैक्ट्री में परीक्षण उत्पादन शुरू किया और मई, 2024 में हमारे लिथियम-आयन सेल के लिए सफलतापूर्वक बीआईएस प्रमाण पत्र प्राप्त किया। हमने पहले ही वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही से अपने सेल के वाणज्यिक उत्पादन शुरू होने की घोषणा कर दी है और हम निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरा करने के लिए योजना के अनुसार आगे बढ़ रहे हैं।’’ प्रवक्ता ने कहा कि ओला इलेक्ट्रिक सरकार की पीएलआई एसीसी योजना के तहत भारत में वाणिज्यिक रूप से लिथियम-आयन सेल का विनिर्माण करने वाली पहली कंपनी होगी।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें