1000 मेगावाट का मिला सोलर प्रोजेक्ट, खबर आते ही NTPC Green Energy के शेयरों में उछाल
- उत्तर प्रदेश से 1000 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट मिलने के बाद एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में आज सुबह 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। यह काम एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी को मिला है। जोकि एनटीपीसी ग्रीन की सब्सडियरी कंपनी है।
NTPC Green Energy Share: सोमवार की सुबह एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में इस उछाल के पीछे की वजह सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड को मिला 1000 मेगावाट का सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट है। कंपनी को यह काम उत्तर प्रदेश पावर कॉरोपोरेशन लिमिटेड से मिला है। बता दें, सोमवार की सुबग एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर बीएसई में 132.05 रुपये के लेवल पर खुले थे। सुबह 9.25 मिनट तक कंपनी का इंट्रा-डे हाई 3.66 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 133.05 रुपये रहा है।
एनटीपीसी ग्रीन ने शेयर बाजारों को क्या कुछ बताया?
कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने 2.56 रुपये प्रति किलोवाट घंटा की दर पर 1,000 मेगावाट क्षमता की परियोजना हासिल की है। अभी कंपनी को यूपीपीसीएल से इस परियोजना के आवंटन पत्र का इंतजार है। एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एनटीपीसी आरईएल), एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है। यह यूपीपीसीएल द्वारा आयोजित ई-रिवर्स नीलामी में सफल बोलीदाता के रूप में उभरी है।
इस नीलामी का उद्देश्य शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली के जरिये भारत में 2,000 मेगावाट आईएसटीएस-कनेक्टेड सौर पीवी बिजली परियोजनाओं की स्थापना को सौर ऊर्जा डेवलपर का चयन करना था। बोली तीन जनवरी को आयोजित की गई थी।
नया साल कंपनी के लिए रहा अच्छा
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर फिलहाल नया साल अच्छा रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों में करीब 2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 155.30 रुपये और 52 वीक लो लेवल 111.60 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1.09 लाख करोड़ रुपये का है।
(भाषा के इनपुट के साथ)
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।