NTPC Green Energy ने IPO के लिए सेबी के पास किया आवेदन, ₹10000 करोड़ जुटाने की तैयारी
- NTPC ग्रीन एनर्जी ने 10,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन किया है। कंपनी के इस इश्यू में OFS शामिल नहीं रहेगा।
NTPC Green Energy IPO: एनटीपीसी की रिन्यूएबल एनर्जी यूनिट एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बुधवार को मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, शुरुआती शेयर-बिक्री पूरी तरह से इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू है और इसमें कोई बिक्री-पेशकश (ओएफएस) नहीं है।
पैसा का क्या उपयोग करेगी कंपनी?
रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी ने कहा कि इश्यू से प्राप्त 7,500 करोड़ रुपये का उपयोग उसकी सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एनआरईएल) के बकाया कर्ज के आंशिक या पूर्ण भुगतान के लिए किया जाएगा, जबकि एक भाग का उपयोग सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। बता दें, इस साल अबतक लगभग 60 बड़ी कंपनियां आईपीओ ला चुकी हैं।
इस इश्यू के लिए IDBI Capital Markets & Securities, HDFC Bank, IIFL Securities और Nuvama Wealth Management बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किए गए हैं। बता दें, भारत में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर तेजी के साथ ग्रोथ कर रहा है। ड्राफ्ट में जिक्र हुए क्रिसिल रिपोर्ट के अनुसार विश्व में अभी रिन्यूएबल एनर्जी की क्षमता के मामले में भारत का चौथा स्थान है।
कितना बड़ा है कारोबार
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी एक ‘महारत्न’ सेंट्रल पब्लिक सेंटर एंटरप्राइजेज है। इसके पास छह से अधिक राज्यों में फैली सौर और पवन ऊर्जा एसेट्स शामिल हैं। अगस्त, 2024 तक कंपनी की ऑपरेशनल क्षमता में छह राज्यों में सौर परियोजनाओं से 3,071 मेगावाट और पवन परियोजनाओं से 100 मेगावाट शामिल थी।
एनटीपीसी ग्रुप का लक्ष्य 2023 तक 60 गीगावाट के रेन्यूएबल एनर्जी की क्षमता हासिल करना है। मौजूदा समय में 3.5 गीगावाट इंस्टॉल है। जबकि 28 गीगावाट की क्षमता पर काम चल रहा है। बता दें,
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।