Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NPS Vatsalya Account can make your children crorepati check how

एनपीएस वात्सल्य आपके बच्चों को बना देगा करोड़पति, जानिए कैसे खुलेगा यह पेंशन खाता

  • ‘एनपीएस वात्सल्य’ योजना आपके बच्चों को करोड़पति बना सकता है। छत्तीसगढ़ के प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पूरा कैलकुलेशन शेयर किया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 11:29 AM
share Share
पर्सनल लोन

NPS Vatsalya Account: बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ‘एनपीएस वात्सल्य’ योजना की शुरुआत की। यह योजना बच्चों को ध्यान में रख कर लाई गई है। माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य के लिए यह अकाउंट खुलवा सकते हैं। अगल लम्बे समय तक इस योजना में निवेश किया जाए तो लाभार्थी करोड़पति बन सकता है। आइए जानते हैं कैसे?

छत्तीसगढ़ के प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इस योजना से जुड़े लाभ के विषय में बताया है। इसी पोस्ट में दावा किया गया है कि 10 हजार रुपये के सालाना निवेश पर रिटायरमेंट के वक्त लाभार्थी करोड़पति बन सकता है।

NPS Vatsalya आपके बच्चे को बना देगा करोड़पति 

सालाना निवेश - 10 हजार रुपये

समय सीमा - 18 साल के लिए निवेश करना होगा।

18 साल की उम्र तक 10% के रिटर्न पर 5 लाख रुपये का फंड इकट्ठा हो जाएगा।

60 साल की उम्र तक 10 प्रतिशत का रिटर्न पर मिलने पर 2.75 करोड़ रुपये का फंड इकट्ठा हो जाएगा।

11.59 प्रतिशत का रिटर्न अगर मिलता है तो 5.97 करोड़ रुपये का फंड इकट्ठा हो जाएगा।

वहीं, अगर 12.86 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है तो एनपीएस वात्यल्य योजना के लाभार्थी 11.05 करोड़ रुपये इकट्ठा हो जाएगा।

1000 रुपये में खुल जाएगा अकाउंट

माता-पिता ऑनलाइन या बैंक या डाकघर जाकर एनपीएस वात्सल्य योजना का हिस्सा बन सकते हैं। वात्सल्य खाता खोलने के लिए न्यूनतम योगदान 1,000 रुपये है। इसके बाद अंशधारकों को सालाना 1,000 रुपये का योगदान करना होगा

एनपीएस वात्सल्य की खूबियां

आईसीआईसीआई बैंक की प्रेस रिलीज के अनुसार कोई नाबालिग इस अकाउंट को खुलवा सकता है। अकाउंट खुलवाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी।

कितना कम से कम निवेश करना होगा?

सालाना एनपीएस वात्सल्य अकाउंट में 1000 रुपये का निवेश करना होगा। वहीं, अधिकतम सीमा नहीं तय की गई है। इस अकाउंट में माता-पिता या अभिभावक बच्चों की तरफ से निवेश कर सकते हैं।

18 साल की उम्र में पहुंचने पर एनपीएस वात्सल्य अकाउंट सामान्य एनपीएस अकाउंट में बदला जा सकेगा। लेकिन इसके लिए तब केवीआई करवानी होगी।

कब-कब निकाला जा सकेगा पैसा?

सेंट्रल बैंक की वेबसाइट के अनुसार 3 साल के समय सीमा के बाद पढ़ाई, कुछ चिन्हित बीमारी या अपंगता आने पर 25 प्रतिशत पैसा निकाला जा सकता है। अधिकतम 3 बार पैसा निकाला जा सकता है। बता दें, 18 साल का उम्र पर पहुंचने के बाद एक्जिट किया जा सकता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें