Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़nikhil kamath podcast why guest leave in midway

निखिल कामथ का पॉडकास्ट छोड़कर अचानक क्यों निकला अमेरिकी अरबपति? बताया कारण

  • ब्रायन ने कहा, “मैंने यह पॉडकास्ट खराब एयर क्वालिटी की वजह से जल्दी खत्म कर दिया। निखिल कामथ एक शानदार होस्ट हैं। हम काफी अच्छा समय व्यतीत कर रहे थे। लेकिन समयस्या तब खड़ी हुई जब रूम के अंदर बाहर की हवाएं आने लगी और मेरा एयर प्यूरीफायर प्रभावी नहीं रह गया।”

Tarun Pratap Singh हिन्दुस्तान टाइम्सTue, 4 Feb 2025 10:07 AM
share Share
Follow Us on
निखिल कामथ का पॉडकास्ट छोड़कर अचानक क्यों निकला अमेरिकी अरबपति? बताया कारण

जेरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामथ का पॉडकास्ट (Podcast) ‘WTF’ काफी लोकप्रिय है। इस पॉडकास्ट में वो अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों को बुलाते हैं। अपने हालिया पॉडकास्ट में उन्होंने अमेरिकी अरबपति ब्रायन जॉनसन को बुलाया था। इस पॉडकास्ट का टॉपिक “हेल्थ और वेलनेस किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं” है। यह पॉडकास्ट ब्रायन जॉनसन ने समय से पहले खत्म कर दिया है।

क्या रही वजह?

समय से पहले पॉडकास्ट खत्म करने की वजह भारत की खराब एयरक्वालिटी थी। जिसके कारण उन्होंने इंटरव्यू को समय से पहले खत्म कर दिया। अब इस पूरे प्रकरण पर उन्होंने अपनी राय दी है।

उन्होंने कहा, “मैंने यह पॉडकास्ट खराब एयर क्वालिटी की वजह से जल्दी खत्म कर दिया। निखिल कामथ एक शानदार होस्ट हैं। हम काफी अच्छा समय व्यतीत कर रहे थे। लेकिन समयस्या तब खड़ी हुई जब रूम के अंदर बाहर की हवाएं आने लगी और मेरा एयर प्यूरीफायर प्रभावी नहीं रह गया।” उन्होंने आगे कहा कि प्रदूषित हवा के कारण भारत की यात्रा के तीसरे दिन ही उन्हें चकत्ते और गले में जलन होने लगी। ब्रायन कहते हैं, “भारत में खराब हवा इतना सामान्य हो गया है कि इसकी ओर कोई ध्यान नहीं देता है।”

उन्होंने आगे कुछ क्या लिखा?

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “बाहर लोग इधर-उधर दौड़ रहे थे। किसी के चेहरे पर मास्क नहीं था जोकि प्रदूषण के स्तर को कम करता। जन्म से ही छोटे बच्चे और नवजात कई तरह के जोखिमों में होंगे। आंकड़े बताते हैं कि भारत अपनी अबादी को स्वच्छ हवा देकर कैंसर से ज्यादा लोगों को ठीक रख सकता है।” ब्रायन ने कहा कि अमेरिका वापस आने के बाद उनकी तमाम वायु प्रदूषण से जुड़ी समस्याएं गायब हो गई हैं।

निखिल कामथ एक युवा उद्ममी हैं। अपने भाई के साथ उन्होंने मिलकर जेरोधा की शुरुआत की। जोकि भारत के एक अग्रणी स्टॉक ब्रोकरेज फर्म है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें