Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Nifty 50 rejig jio financial services zomato likely to replace bpcl britannia in march rebalancing

Nifty इंडेक्स में जोमैटो-Jio फाइनेंशियल की होगी एंट्री? शेयर पर रहेगी नजर

  • जियो फाइनेंशियल और जोमैटो मार्च में निफ्टी 50 इंडेक्स में एंट्री ले सकती हैं। ये दोनों कंपनियां- भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और एफएमसीजी की कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की जगह लेने वाली हैं।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on

मुकेश अंबानी की कंपनी- जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और फूड एग्रीगेटर फर्म जोमैटो के शेयरों के जल्द ही बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स में प्रवेश करने की उम्मीद है। इस खबर बीच, जियो फाइनेंशियल के शेयर शुक्रवार को 0.83% बढ़कर 279.05 रुपये पर बंद हुए। वहीं, जोमैटो के शेयर की बात करें तो 248.75 रुपये पर है। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 2.79% बढ़कर बंद हुए। अगर इंडेक्स में इन दोनों कंपनियों की एंट्री होती है तो शेयर में हलचल संभव है।

मार्च में एंट्री संभव

जेएम फाइनेंशियल के अनुमान के मुताबिक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और जोमैटो मार्च में निफ्टी 50 इंडेक्स में एंट्री ले सकती हैं। ये दोनों कंपनियां- भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और एफएमसीजी की कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की जगह लेने वाली हैं। इसमें बदलाव घोषणा फरवरी 2025 में होने वाली है, जो 31 मार्च 2025 से प्रभावी होगी। 12 जनवरी तक प्रचलित औसत फ्री फ्लोट मार्केट कैप के आधार पर जेएम फाइनेंशियल को उम्मीद है कि जियो फाइनेंस और जोमैटो, निफ्टी में बीपीसीएल और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की जगह लें।

जेएम फाइनेंशियल को उम्मीद है कि अगर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और जोमैटो को निफ्टी 50 में शामिल किया जाता है तो उनके लिए अहम होगा। अनुमान है कि जोमैटो 620 मिलियन डॉलर का निवेश आकर्षित करेगा, जबकि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को 356 मिलियन डॉलर का निवेश मिल सकता है। इसके उलट, बीपीसीएल में 212 मिलियन डॉलर के आउटफ्लो का अनुमान है। वहीं, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज को 229 मिलियन डॉलर के आउटफ्लो का अनुभव हो सकता है।

पेटीएम को लेकर अनुमान

जेएम फाइनेंशियल को उम्मीद है कि कॉफोर्ज, फोर्टिस हेल्थकेयर, वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) और कोरोमंडल इंटरनेशनल को एमएससीआई मानक सूचकांक में शामिल किए जाने की संभावना है। जेएम फाइनेंशियल ने कहा कि इसके अतिरिक्त इंडसइंड बैंक में मौजूदा वेटेज दोगुना हो जाएगा। इसके उलट 143 मिलियन डॉलर या 13.2 मिलियन शेयरों की खरीद होगी, जो औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम का 2.9 गुना है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें