Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़new rates of petrol and diesel released pump dealer commission increased from today

पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, आज से बढ़ गया पंप डीलर का कमीशन

  • डीलर कमीशन में बढ़ोतरी से पेट्रोल पंप पर आने वाले लगभग सात करोड़ नागरिकों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी। पेट्रोल पंप डीलरों और देश भर के 83,000 से अधिक पेट्रोल पंप पर काम करने वाले लगभग 10 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 06:15 AM
share Share
Follow Us on

Petrol Price Today 30 October: पेट्रोल पंप डीलर को दिए जाने वाला कमीशन बढ़ाए जाने के बाद आज पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। दिल्ली से पटना तक ईंधन के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, आने वाले दिनों में ओडिशा, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटेंगी। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ''लंबित मामले के समाधान के बाद इंडियन ऑयल को डीलर मार्जिन में संशोधन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह संशोधन 30 अक्टूबर, 2024 से प्रभावी होगा। इससे उत्पादों के खुदरा बिक्री मूल्य पर कोई अतिरिक्त प्रभाव नहीं पड़ेगा।'' यानी आज से यह संशोधन प्रभावी हो गया है।

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्य के भीतर माल ढुलाई को तर्कसंगत बनाने के कदम का स्वागत करते हुए कहा कि इससे दूरदराज के स्थानों (ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के पेट्रोल और डीजल डिपो से दूर) पर स्थित उपभोक्ताओं को लाभ होगा। इसके परिणामस्वरूप देश के कई भागों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आएगी। (चुनाव वाले राज्यों और निर्वाचन क्षेत्रों में निर्णय बाद में लागू किया जाएगा)।''

यहां 4.69 रुपये सस्ता होगा पेट्रोल

उन्होंने 'एक्स' पर ओडिशा के मलकानगिरी में कुनानपल्ली और कालीमेला का उदाहरण दिया। वहां पेट्रोल की कीमत क्रमशः 4.69 रुपये और 4.55 रुपये कम हो जाएगी और डीजल की दरों में क्रमशः 4.45 रुपये और 4.32 रुपये की कटौती होगी। इसी तरह छत्तीसगढ़ के सुकमा में पेट्रोल की कीमत 2.09 रुपये और डीजल की कीमत 2.02 रुपये कम हो जाएंगी। अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मिजोरम में भी कई जगहों पर कीमतों में कमी आएगी।

आज कोई बदलाव नहीं

बता दें सुकमा में 29 अक्टूबर को पेट्रोल 104.18 रुपये और डीजल 97.08 रुपये लीटर था। ओडिसा के मलकानगिरी में भी पेट्रोल 106.78 और डीजल 98.17 रुपये लीटर था। काली मेला में पेट्रोल 107.13 रुपये और डीजल 98.51 रुपये लीटर था। आज 30 अक्टूबर को आईओसी द्वारा जारी रेट के मुताबिक मलकानगिरी, काली मेला या सुकमा में रेट में कोई बदलावा नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा, ''डीलर कमीशन में बढ़ोतरी से पेट्रोल पंप पर ईंधन के लिए आने वाले लगभग सात करोड़ नागरिकों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी।'' साथ ही पिछले सात साल से लंबित इस मांग के पूरा होने से पेट्रोल पंप डीलरों और देश भर के 83,000 से अधिक पेट्रोल पंप पर काम करने वाले लगभग 10 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा।

वर्तमान में, डीलरों को पेट्रोल पर कमीशन के रूप में 1,868.14 रुपये प्रति किलोलीटर के साथ बिल किए गए मूल्य का 0.875 प्रतिशत भुगतान किया जाता है। डीजल पर यह 1389.35 रुपये प्रति किलोलीटर है। साथ ही बिल योग्य मूल्य का 0.28 प्रतिशत कमीशन मिलता है। इसमें कहा गया है कि इससे ग्राहक सेवा मानकों और पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारियों को लाभ होगा।

इनपुट: भाषा

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें