यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए नया विकल्प, गूगल और फोन-पे के पर कतरने की तैयारी
- गूगल पे और फोन पे के बढ़ते एकाधिकार को सीमित किया जाएगा, अन्य कंपनियों को मौका मिलेगा। 85 फीसदी हिस्सेदारी है कुल यूपीआई लेनदेन में इन कंपनियों के पास। हर माह 10 अरब से ज्यादा यूपीआई लेनदेन होते है।
यूपीआई लेनदेन में फोन-पे और गूगल-पे की बढ़ती हिस्सेदारी को सीमित रखने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) बड़े कदम उठा सकता है। बताया जा रहा है कि इस चुनौती से निपटने के लिए एनपीसीआई इस महीने अन्य फिनटेक कंपनियों के साथ बैठक करने जा रहा है ताकि यूपीआई लेनदेन में इनकी हिस्सेदारी भी बढ़ाई जा सके।
इन कंपनियों के साथ होगी बैठक
बताया जा रहा है कि एनपीसीआई अधिकारी क्रेड, फ्लिपकार्ट, अमेजन और अन्य फिनटेक कंपनियों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे। वे उनके प्लेटफॉर्म पर यूपीआई लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पहल पर चर्चा करेंगे। एनपीसीआई चाहता है कि लोग इन नए ऐप पर आएं। इनका फायदा उठाएं ताकि फोनपे और गूगल पे पर ज्यादा लेनदेन होने से पैदा होने वाले जोखिम को कम किया जा सके। इन नए यूपीआई ऐप्स को एनपीसीआई ने ही लॉन्च कराया है ताकि ग्राहकों को नए स्तर पर छूट का लाभ मिल सके। साथ ही यूपीआई क्षेत्र में नया निवेश भी आए।
बढ़ते एकाधिकार से चिंतित
बताया जा रहा है कि ऑनलाइन भुगतान व्यवस्था में इन दोनों कंपनियों की बढ़ती हिस्सेदारी से एनपीसीआई चिंतित है और उसका मानना है कि ये कंपनियां एकाधिकार स्थापित कर सकती हैं। एनपीसीआई ने कंपनियों की हिस्सेदारी 30 फीसदी तक सीमित करने की वकालत की है।
इसकी समससीमा दिसंबर 2024 रखी गई है। अभी यूपीआई से होने वाले कुल लेनदेन में से करीब 85 प्रतिशत हिस्सेदारी इन दो कंपनियों के पास है। वहीं, आरबीआई के कार्रवाई के बाद पेटीएम की बाजार हिस्सेदारी कम हुई है।
आरबीआई ने भी जताई नाराजगी
यह भी बताया जा रहा है कि ऑनलाइन भुगतान व्यवस्था में बढ़ते एकाधिकार पर आरबीआई भी नाराजगी जता चुका है। इससे निपटने के लिए रिजर्व बैंक उभरते यूपीआई कंपनियों के लिए ज्यादा अनुकूल प्रतिस्पर्धी माहौल बनाने की योजना पर विचार कर रहा है।
पेटीएम के नए हैंडल पर खाता खोल पाएंगे
एनपीसीआई ने पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को नए भुगतान सेवा प्रदाता बैंक हैंडल पर उपयोगकर्ताओं का स्थानांतरण शुरू करने की अनुमति दे दी है। एनपीसीआई ने पेटीएम को यूपीआई पर तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन प्रदाता के रूप में काम करने की अनुमति दी थी।
यह अनुमति दिए जाने के एक महीने से भी अधिक समय बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। चार बैंक एसबीआई, ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और यस बैंक पेटीएम के बैंक हैंडल के रूप में काम करेंगे। @Paytm UPI हैंडल वाले यूपीआई उपयोगकर्ता अब भागीदार बैंकों के साथ नए खाते बना सकते हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।