Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NBCC Wins 15000 crore rupee work order company share rallied more than 11 Percent

15000 करोड़ रुपये का मिला बड़ा काम, नवरत्न कंपनी के शेयरों में आया तूफान

  • नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को 15000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर सैटेलाइट टाउनशिप डिवेलप करने के लिए मिला है। कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को 11% से अधिक की तेजी आई है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 12:53 PM
share Share

नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। एनबीसीसी (NBCC) के शेयर शुक्रवार को 11 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 188.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से आया है। एनबीसीसी को 15000 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर श्रीनगर डिवेलपमेंट अथॉरिटी की तरफ से मिला है। एनबीसीसी के शेयर गुरुवार को 168.90 रुपये पर बंद हुए थे।

406 एकड़ में सैटेलाइट टाउनशिप डिवेलप करेगी NBCC
एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड, श्रीनगर के बेमिना में रख-ए-गुंड अक्शा में 406 एकड़ में फैली सैटेलाइट टाउनशिप डिवेलप करेगी। यह ऑर्डर साइज NBCC के 33000 करोड़ रुपये के मार्केट कैप का करीब आधा है। यह प्रोजेक्ट चरणबद्ध तरीके में 5 साल में पूरा होगा और इसमें रेजिडेंशियल प्लॉट्स, विला, अपार्टमेंट्स, कमर्शियल ऑफिसेज, इनडोर स्पोर्ट्स सेंटर और सभी मॉडर्न सहूलियतों के साथ 5 स्टार रिजॉर्ट्स होंगे। इस साल जून में कंस्ट्रक्शन कंपनी को ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया लिमिटेड से 70 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था।

ये भी पढ़ें:1 पर 4 बोनस शेयर का तोहफा, रिकॉर्ड डेट पर रॉकेट बने इस छोटी कंपनी के शेयर

एक साल में NBCC के शेयरों में 280% का उछाल
एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक साल में 280 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 9 अगस्त 2023 को 48.85 रुपये पर थे। एनबीसीसी (NBCC) के शेयर 9 अगस्त 2024 को 188.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक एनबीसीसी के शेयरों में 130 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को नवरत्न कंपनी के शेयर 81.79 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 9 अगस्त 2024 को 188.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 2 साल में सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयरों में 435 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 198.25 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 46.61 रुपये है।

ये भी पढ़ें:7 पैसे से 2.55 रुपये पर पहुंच गया यह पेनी स्टॉक, कंपनी ने बांटे हैं 7 बोनस शेयर

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें