Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NBCC bagged two orders worth 272 crore rupee Stock tanked over 5 Percent

नवरत्न कंपनी को मिले 272 करोड़ रुपये के ऑर्डर, फिर भी टूटकर 85 रुपये पर पहुंचे शेयर

  • NBCC को 272 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर मिले हैं। नए ऑर्डर मिलने के बाद भी एनबीसीसी के शेयरों में तेज गिरावट आई है। कंपनी के शेयर 5% से अधिक की गिरावट के साथ 85.33 रुपये पर बंद हुए हैं। 5 दिन में कंपनी के शेयर 10% से ज्यादा टूट गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 04:12 PM
share Share
Follow Us on
नवरत्न कंपनी को मिले 272 करोड़ रुपये के ऑर्डर, फिर भी टूटकर 85 रुपये पर पहुंचे शेयर

नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को 2 ऑर्डर मिले हैं। इन ऑर्डर की वैल्यू 272.33 करोड़ रुपये है। दो नए ऑर्डर मिलने के बाद भी एनबीसीसी के शेयरों में तेज गिरावट आई है। कंपनी के शेयर मंगलवार को 5 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 85.33 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयर 10 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में एनबीसीसी के शेयरों में 29 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।

NBCC को मिले ऑर्डर्स के डीटेल्स
नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) को पहला ऑर्डर 170.33 करोड़ रुपये का मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब, बठिंडा से मिला है। कंपनी को इस ऑर्डर के तहत इंस्टीट्यूट के कैंपस में इंफ्रास्ट्रक्चर और दूसरे रिलेटेड वर्क्स के प्लानिंग, डिजाइनिंग और डिवेलपमेंट का काम करना है। एनबीसीसी को दूसरा ऑर्डर नवोदय विद्यालय समिति से मिला है और इस ऑर्डर की वैल्यू 102 करोड़ रुपये है। कंपनी को पिछले महीने दो ऑर्डर मिले थे, जिनकी वैल्यू 229.75 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें:रॉकेट सा उड़ा यह छोटकू शेयर, दनादन डिविडेंड और 4 बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी

दो साल में 266% उछल गए हैं NBCC के शेयर
नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) के शेयर पिछले दो साल में 266 पर्सेंट चढ़ गए हैं। एनबीसीसी के शेयर 10 फरवरी 2023 को 23.27 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 11 फरवरी 2025 को 85.33 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले तीन साल में एनबीसीसी के शेयरों में 185 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। वहीं, पिछले 5 साल में नवरत्न कंपनी के शेयर 300 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 139.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 70.14 रुपये है।

ये भी पढ़ें:50 रुपये का यह शेयर पहले ही दिन ₹70 पर पहुंचा, फिर हुआ धड़ाम, लगा लोअर सर्किट

बोनस शेयर का तोहफा दे चुकी है कंपनी
नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने पिछले दिनों अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा दिया। कंपनी ने अक्टूबर 2024 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे हैं। यानी, कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। एनबीसीसी ने फरवरी 2017 में भी 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें